इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

चंडीगढ़ से जुड़े कई मुद्दे वीरवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दरबार में उठेंगे। संभावना है कि इस बैठक में शहर से जुड़े कई मुद्दे सुलझ सकते हैं। साथ ही अफसरशाही हावी होने का मामला भी गरमाने की उम्मीद है।
प्रशासन की ओर से इस बैठक में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, सलाहकार परिमल राय और गृह सचिव अनुराग अग्रवाल भाग लेंगे जबकि भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन और सांसद किरण खेर सहित 10 सदस्य भाग लेंगे। बैठक से पहले बुधवार को भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन के निवास स्थान पर समिति के 7 सदस्यों की बैठक भी हुई। इसमें उन मुद्दों पर चर्चा की गई जो कि गृह मंत्री के समक्ष उठाएं जाएंगे।

जबकि प्रशासन के अधिकारी अलग से भी अलग से अपना एजेंडा लेकर गए हैं। जिनमें 30 हजार हाउसिंग बोर्ड के ईडब्लयूएस के मकानों को मालिकाना हक देने का मामला एक हैं। जबकि सांसद किरण खेर की ओर से फल और सब्जियों में से चार्ज होने वाली मार्केट फीस को समाप्त करने का मामला उठाया जाएगा।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पंजाबी या हिंदी बनाई जाए यूटी की राजभाषा
यहां के युवाओं के लिए नौकरियां हो आरक्षित
कामर्शियल और रेजिडेंशियल प्रापर्टी को लीज से फ्री होल्ड करना
गृह मंत्रालय में चंडीगढ़ की समस्याओं से संबंधित एक अलग से डेस्क बनाया जाए।
शहर के ईडब्ल्यूएस के मकानों को वन टाइम मालिकाना हक दिलवाया जाए।
यूटी इंप्लाइज स्कीम के तहत जो 4 हजार फ्लैट के लिए जमीन है ,उसको पुराने रेट पर ही दिया जाए।
साल 2012 में केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जमीन से जुड़े मामलों पर फैसला करने का अधिकार गृह मंत्रालय को दे दिया था। उस अधिसूचना को खारिज करके यह अधिकार प्रशासक को दिया जाए ताकि चंडीगढ़ में ही प्रापर्टी से संबंधित विवाद सुलझ जाएं।
. शहर के 7 कॉलेज केंद्र सरकार की ग्रांट पर चल रहे हैं, यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी पेंशन स्कीम में शामिल किया जाए।
. मेयर का चुनाव सीधे जनता के वोट से किया जाए या फिर मेयर का कार्यकाल ढाई साल का किया जाए

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*