फ्रेंच टोस्ट बनाने में आसान, खाने में टेस्टी

फ्रेंच टोस्ट बनाने में आसान, खाने में टेस्टी

फ्रेंच टोस्ट बनाने में आसान, खाने में टेस्टी

द में बेहतरीन फ्रेंच टोस्ट बनाने में भी बेहद आसान है। इसे आप नाश्ते में भी खा सकते हैं और आधी रात को लगने वाली भूख को भी इससे झट से मिटा सकते हैं। यह बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद आएगी।

कुल समय 20 मिनट
तैयारी का समय 5 मिनट
कैलरी 238

सामग्री (2 लोगों के लिए)

  • 3 अंडे
  • 2 ब्रेड स्लाइस
  • नमक
  • काली मिर्च
  • 4 छोटा चम्मच मक्खन
  • बनाने की विधि

    एक बर्तन में अंडे को तोड़कर डाल लें। उसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डाल लें।

    एक नॉनस्टिक पैन में मक्खन गरम करें। ब्रेड की स्लाइस को लेकर अंडे के मिश्रण में डुबो लें। ब्रेड को अब पैन में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें। इसके बाद उसे पलटकर ब्रेड के दूसरे साइड को भी इसी तरह सेक लें।

    दोनों ओर अच्छे से सेंक लेने के बाद इसे प्लेट में डाल लें और अपने फेवरेट सॉस के साथ इसका मजा लें।

    Rate this post

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    *