Roti Pizza

बच्चे रोटी खाने में करते हैं आना-कानी तो घर पर ऐसे बनाएं Roti Pizza

अगर आपका बच्चा भी रोटी खाने को लेकर नखरे दिखाता है तो आप उनके लिए घर पर ही कुछ नया ट्राई कर सकती हैं, जो उनके हैल्दी भी होगा और वह खुश होकर खा भी लेगा। आज हम आपको बताएंगे घर पर कैसे बनाए रोटी पिज्जा। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

सामग्री

मक्खन- आधा चम्मच
रोटी- 1
शिमला मिर्च- ½
प्याज- ½
पिज्जा सॉस- 4 चम्मच
जालपेनो- 6 स्लाइस
मोजरेला चीज- ½ कप
जैतून- 10 टुकड़े
चिली फ्लेक्स- ¼ टीस्पून
मिक्सड हर्ब्स- ¼ टीस्पून

विधि

-सबसे पहले तवे पर मक्खन डालकर रोटी को हल्का गर्म करें।
-अब सेक बंद कर दें और उस पर पिज्जा सॉस फैलाएं
-अब आप इसके ऊपर प्याज, शिमला मिर्च, जालपेनो और जैतून के टुकड़े रखें। आप अपने पसंद की सब्जियां भी जोड़ सकते हैं।
-अब इसके ऊपर मोजरेला चीज फैलाएं।
-अब चिली फ्लेक्स और मिक्सड हर्ब्स छिड़कें और इसे कवर करके 3 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें
-जब तक चीज मेल्ट न हो जाए तब तक पकने दें।
-आपका रोटी पिज्जा बन कर तैयार है। अब इसके स्लाइस काट कर अपने बच्चों को सर्व करें।

देखना कैसे आपके बच्चे जो थोड़ी देर पहले रोटी खाने के लिए मना कर रहे थे वह झट से प्लेट को साफ कर जाएंगे

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*