Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग हुए आगबबूला, बोले- एशिया कप में हिस्सा न ले टीम इंडिया

आईसीसी द्वारा जारी एशिया कप 2018 के शेड्यूल पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सख्त आपत्ति जताई है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम पर किसी की मनमानी नहीं चलेगी। सहवाग ने कहा कि सीरीज में मजबूरन खेलने से तो अच्छा है टीम इंडिया एशिया कप का बहिष्कार ही कर दे।

गौरतलब है कि आईसीसी ने दो दिन पहले ही एशिया कप 2018 का शेड्यूल जारी किया था। 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया को दो मैच लगातार खेलने हैं, जिसके खिलाफ सहवाग ने आवाज उठाई है।

दरअसल एशिया कप में टीम इंडिया को 18 सितंबर को क्वालीफायर टीम के साथ एक मैच खेलना है। इसके अगले ही दिन यानी 19 सितंबर को विराट ब्रिगेड का सामना पाकिस्तान के साथ होगा। इसका मतलब टीम इंडिया को बिना आराम किए दो वन-डे मैच खेलने हैं।

शेड्यूल के खिलाफ बोलते हुए सहवाग ने कहा, ‘आज के समयकौन सा देश एक के बाद एक लगातार दो मैच खेलता है। एक खिलाड़ी को मैच के बाद रिकवर होने के लिए कम से कम 48 घंटे का वक्त चाहिए होता है।’ साथ ही सहवाग ने कहा कि टीम इंडिया की थकावट का पूरा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*