Cid

Cid Inspector Dayanand Shetty Lashes Out At Sony For Ending Show

हाल ही में खबर आई थी कि सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर शो सीआईडी 27 अक्तूबर को ऑफ एयर हो जाएगा । ये शो 21 साल से लगातार टेलीकास्ट हो रहा है । इतने पुराने शो के बंद होने से फैंस हैरान हैं । फैंस के अलावा शो की स्टार कास्ट को भी यकीन नहीं हो रहा कि सोनी चैनल ने सीआईडी को बंद करने का फैसला ले लिया ।

सीआईडी में इंस्पेक्टर दया का रोल करने वाले दयानंद शेट्टी शो के बंद होने से बेहद नाराज हैं। हाल ही में स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में दयानंद शेट्टी ने कहा, ‘हमारे लिए ये काफी शॉकिंग था । हर कोई ये खबर सुनकर मायूस है। अगर उन्हें शो बंद करना ही था तो कोई दूसरा तरीका भी अपना सकते थे। अचानक ये फैसला लेना ठीक नहीं था ।’

आपको कब और कैसे पता चला कि शो बंद होने जा रहा है? इस सवाल पर दया ने कहा, ’12 अक्तूबर को हमें इस बारे में पता चला । सोनी ने हमें बताया कि सीआईडी के आगे के एपिसोड शूट करने की कोई जरूरत नहीं है । हमें ये नहीं पता कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया । हम लगातार शूटिंग कर रहे थे और फिर अचानक ये सुनने को मिला । मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे हाथ और पांव पर ब्रेक लगा दिया हो ।’

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘पता नहीं सोनी को इस शो से क्या दिक्कत है । ये शो 21 साल पुराना है । हम सालों से साथ काम कर रहे हैं । अगर जनवरी तक चलता तो इसे 22 साल पूरे हो जाते । मुझे नहीं पता कि मैं इस शो को कितना याद करूंगा । मुझे लग रहा है कि जैसे मेरी जिंदगी छिन गई हो । मैं इससे इमोशनली अटैच था ।’

‘जब मैंने इंस्पेक्टर दया का रोल करना शुरू किया था तब मैं 26 साल का था आज मैं 48 का हो चुका हूं । शो बंद करने से पहले ना कोई नोटिस दिया गया और ना जानकारी । पिछले दो साल से ही इस शो को एक अजनबी की तरह ट्रीट किया जा रहा था । कभी सोमवार का काट दिया, कभी रविवार का कैंसिल किया । शुक्रवार का टेलीकास्ट तो बंद ही कर दिया था ।’

‘ऐसा लगता है कि सुबह उठे और सोचा कि चलो आज का नहीं चलाते या चलो आज का डाल देते हैं । कभी 10 बजे चलाते, कभी 11 बजे, कभी-कभी तो 10.20 भी कर देते । दर्शकों को पता ही नहीं था कि कितने बजे शो आएगा । ये शो केबीसी से भी ज्यादा पॉपुलर है । इस शो ने सोनी चैनल को खड़ा किया है ।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*