kalagram

Kraft Fair in Kalagram

चंडीगढ़ के कलाग्राम में 9 नवम्बर यानि की कल से क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 18 नवंबर तक चलेगा और इस मेले में हर शाम कलाकार परफॉर्म करेंगे। इस मेले में 150 स्टॉल्स होंगे। इसमें क्राफ्ट वर्क की काफी वैरायटी मिलेंगी, जिसमें केरल, बैंगलोर, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और जम्मू और कश्मीर के साथ कई राज्य शिरकत करेंगे।

इसके साथ ही इस बार क्राफ्ट मेले में स्वाद के शौकीनों को कई वैरायटी मिलेगी। इस मेले में एक खास कार्नर फूड्स का होगा। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में स्वाद के शौकीन कई हैं। यदि पिछले क्राफ्ट मेले की बात करें तो उसमें बिहार, राजस्थान और हरियाणा का जलेब सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रहा था।

मेले का शेड्यूल

9 नवंबर ध्रुवां बैंड की परफॉर्मेंस
10 नवंबर रंजीत बावा की परफॉर्मेंस
11 नवंबर आनंदी मिश्रा और मंजीत निक्की की परफॉर्मेंस
12 नवंबर कुलविंदर बिल्ला की परफॉर्मेंस
13 नवंबर लास्या वाओ वुमनिया बैंड
14 नवंबर बी पराक की परफॉर्मेंस
15 नवंबर हंस राज हंस की परफॉर्मेंस
16 नवंबर सतिंदर सरताज की परफॉर्मेंस
17 नवंबर जैजी बी की परफॉर्मेंस
18 नवंबर लखविंदर वडाली की परफॉर्मेंस

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*