Rose Festival

Rose Fest Begins, Watch Out For Traffic Diversions

चंडीगढ़ में हर साल आयोजित होने वाला तीन दिवसीय 47वां रोज फेस्टिवल-2019 शुक्रवार से शुरू हो गया। यह फेस्ट पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को समर्पित है। इस बार यहां गुलाब की 729 वैरायटी देखने को मिलेंगी।

रोज फैस्टिवल में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, केवल देशभक्ति गीत और संगीत ही बजेगा। बता दें कि 75 लाख के अनुमानित बजट वाले इस मेगा फ्लावर शो की तैयारियां पुलवामा आतंकी हमले के चलते कम कर दी गईं और शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी गई

इस साल भी शहरवासियों को मिलेगी चॉपर की सुविधा
रोज फेस्टिवल और शहर को ऊंचाई से देखने के लिए चॉपर (हेलीकॉप्टर) की सुविधा इस साल भी शहरवासियों को मिलेगी। दस मिनट की राइड का किराया 2310 रुपये रखा गया है। इस बार चॉपर में बैठने वाले व्यक्ति का बीमा एक करोड़ रुपये का होगा। चॉपर सैक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड से उड़ान भरेगा और रोज गार्डन सहित पूरे शहर की ऊंचाई से सैर कराएगा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*