Overloaded Autorickshaws

Students Continue Using Overloaded Autorickshaws

चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने वीरवार को जी.एम. एस.एस.एस. मनीमाजरा व सैक्टर-27 स्थित सेंट सोल्जर इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल का दौरा किया।

चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने वीरवार को जी.एम. एस.एस.एस. मनीमाजरा व सैक्टर-27 स्थित सेंट सोल्जर इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल का दौरा किया। कमीशन के सदस्यों ने स्कूलों द्वारा छात्रों के लिए चलाए जा रहे वाहनों की सुरक्षा से संबंधित सभी मनदंडों की जांच की

इस दौरान चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन हरजिंद्र कौर के साथ सी.सी.पी.सी.आर. की सदस्य डॉ. मोनिका सिंह, राजिंदर कौर एक्स-आफिशयो मैंबर सी.सी.पी.सी. आर., लॉ अफसर करतार सिंह व अन्य ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान टीम ने देखा कि रिक्शा चालक जरूरत से अधिक बच्चों को सवार करते हैं जोकि बेहद खतरनाक है। इसके चलते इस दौरान पुलिस ने एक ऑटो चालक का चालान भी किया, जबकि चैकिंग के दौरान कुछ ऑटो चालक चालान के डर से भाग निकले।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*