Unhappy Cracker

Unhappy Cracker Dealer With Attitude Of Chandigarh Administration

निगम ने फैसला लिया है कि सैक्टर-22 और 17 में भी लोगों को अस्थायी स्टॉल लगाने की अनुमति दी जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी है। सैक्टर-17 और 22 में लगाए जाने वाले स्टॉलों का किराया अन्य सैक्टरों में लगने वाले स्टॉलों के किराए से डबल रहेगा। स्टॉल 7 नवम्बर तक लगेंगे।

हर पटाखा विक्रेता की लाईसेंस देने से पहले 10 हजार रूपये की जी.एस.टी की पर्ची काटी गई हैं। उसके बाद दिए गए 96 पटाखा विक्रेताओं को लाईसेंस दिए गए हैं। जी.एस.टी लगाने से चंडीगढ़ प्रशासन को 9 लाख 60 हजार रूपये मिले हैं। पटाखा विक्रेता ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि उनकी जी.एस.टी की पर्ची काटी है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*