ग्राउंड रिपोर्ट: PGI ने टेक्नीशियन बढ़ाए नहीं, सैंपलिंग का समय घटा दिया

ग्राउंड रिपोर्ट: PGI ने टेक्नीशियन बढ़ाए नहीं, सैंपलिंग का समय घटा दिया

ग्राउंड रिपोर्ट: PGI ने टेक्नीशियन बढ़ाए नहीं, सैंपलिंग का समय घटा दिया

पीजीआई ने न्यू ओपीडी कलेक्शन सेंटर में टेक्नीशियन तो बढ़ाए नहीं, उल्टा सैंपलिंग काउंटर को आधे घंटे पहले बंद करने के आदेश जारी कर दिए। पहले साढ़े 12.30 बजे तक न्यू ओपीडी में सैंपल लिए जाते थे, लेकिन इसी महीने से समय घटाकर 12 बजे तक कर दिया गया है। इससे रोजाना सैकड़ों मरीज बिना सैंपल दिए लौट रहे हैं। दूसरी तरफ टेक्नीशियन नहीं होने से मरीजों को सैंपल देने में काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को सैंपलिंग के लिए कुल 1087 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। साढ़े 12 बजे तक सिर्फ 550 मरीजों का ही सैंपल लिया गया था। आधे से ज्यादा मरीज इंतजार में खड़े थे। सोमवार को करीब दो बजे तक सैंपलिंग का काम चला।

15 काउंटर, टेक्नीशियन सिर्फ चार
कलेक्शन सेंटर में धीमी गति से सैंपलिंग होने के पीछे पीजीआई प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है। न्यू ओपीडी के कलेक्शन सेंटर में कुल 15 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें नौ काउंटर चल रहे हैं, जिसके लिए सिर्फ चार टेक्नीशियनों की ड्यूटी लगाई गई। बाकी पांच स्टूडेंट काम कर रहे हैं। भीड़ के हिसाब से हर काउंटर पर एक टेक्नीशियन की ड्यूटी होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

टेक्नीशियन की कमी से मरीज का इंतजार बढ़ा
मरीज की बढ़ती भीड़ और टेक्नीशियन की कमी होने से सैंपलिंग का काम प्रभावित होने लगा है। पहले साढ़े 12 बजे तक सैंपलिंग का काम खत्म हो जाता था, लेकिन अब दो बजे तक काम चलता है। यानी मरीज को दो से ढाई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे न सिर्फ मरीज परेशान हुए बल्कि स्टाफ को भी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*