मसाज-के-बहाने-'गंदा-काम'

मसाज के बहाने ‘गंदा काम’

मसाज के बहाने ‘गंदा काम’
मसाज के बहाने बुलाना और फिर हुस्न के जाल में फंसाकर ‘गंदा काम’ करना। पार्लर में काफी समय से चल रहा था कारोबार, पर्दाफाश हुआ तो सच आया सामने। मामला हरियाणा के पानीपत का है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोहित अग्रवाल ने थाना चांदनी बाग पुलिस स्टेशन से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक मॉल की बेसमेंट में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीजेएम ने चार मसाज पार्लरों से 13 युवतियों व चार युवकों को बरामद किया है। इनमें एक 18 साल से कम उम्र की है। जबकि कुछ भागने में कामयाब हो गए। सीजेएम ने मौके से गर्भ रोकने का आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। सीजेएम थाना चांदनी बाग की बजाय पहले से ही पुलिस की एक टीम गठित कर डेकोय के साथ मसाज पार्लर में पहुंचे थे। यहां से करीब 8800 रुपये बरामद किए। इनमें तीन हजार रुपये सीजेएम द्वारा नोट किए हुए पाए गए। सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने का पता लगने पर थाना चांदनी बाग प्रभारी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे थाना चांदनी बाग प्रभारी ने सीजेएम को ही इस तरह की कार्रवाई न करने की सलाह दे डाली और कुछ युवतियों को जाने देने को कहा। सीजेएम ने खुद युवतियों को पकड़ने की बात कही और हाईकोर्ट में मामला ले जाने की चेतावनी दी। सीजेएम द्वारा हाईकोर्ट की चेतावनी देने पर एसएचओ के तेवर कुछ नरम हुए। सीजेएम द्वारा मीडिया के सामने पूरा मामला स्पष्ट करने के बाद एसएचओ ने सभी पर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना चांदनी बाग प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किया और पार्लर मालिक व बाकी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम सेक्टर-25 स्थित एक मॉल के बेसमेंट में चल रहे मसाज पार्लरों पर छापेमारी की तो पार्लर की आड़ में सैक्स रैकेट का पता चला। छापेमारी के वक्त कुछ युवतियां भाग निकली, जबकि 13 युवतियों व चार युवकों को पकड़ लिया गया। मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सायं एक व्यक्ति ने सूचना दी कि सेक्टर-25 स्थित एक मॉल में मसाज पार्लर के नाम पर सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना देने वाले ने बताया कि सैक्स रैकेट पुलिस की शह पर चल रहा है। इसलिए सीजेएम को थाना पुलिस पर विश्वास नहीं था तो उन्होंने अपनी अलग से टीम गठित की। एक डिकोय को मसाज पार्लर में ग्राहक बनाकर भेजा गया। पार्लर में ग्राहक से एंट्री फीस एक हजार रुपये ली गई करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद डिकॉय को मसाज के लिए अंदर बुलाया। मसाज करते समय लड़की ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। उसने कहा कि यहां पर पूरी सर्विस दी जाती है। इसके बदले में उसने 1000 रुपए मांगे। इस दौरान लड़की से बचते हुए ग्राहक ने फोन करके सूचना दे दी तो टीम ने छापेमारी कर दी। कार्रवाई देर सायं करीब नौ बजे पूरी हुई। चार घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। मोहित अग्रवाल ने कहा कि हमें गुप्त सूचना के आधार पर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। हमने अपना काम कर पुलिस को सूचित कर दिया था। आगे की कार्रवाई थाना चांदनी बाग पुलिस को करनी है। एसएचओ चांदनी बाग ने आते ही कार्रवाई में आनाकानी की थी। मुझे पहले से ही थाना पुलिस की कार्रवाई पर शक था। लिखित शिकायत दे दी गई है। अब अगर पुलिस इसमें कार्रवाई नहीं करती है तो वे हाईकोर्ट के सामने पूरे मामले को रखेंगे। किस पार्लर में कितने लड़के-लड़कियां
फ्रो मसाज में मैनेजर लड़की सहित 4 लड़कियां, 1 लड़का मिले। गोल्डन स्पा में 3 लड़की, दो लड़के थे। 1 लड़का भाग गया। ली थाई स्पा में दो लड़कियां और दो लड़के। एक भाग गया। ऑक्सन स्पा एंड हेल्थ केयर में 3 लड़की दो लड़के थे। एक भाग गया। लड़कियों ने बताया कि पार्लर के मालिक रोजाना शाम को कैश कलेक्ट करने के लिए आते हैं। लड़कियों को मामूली रकम देकर गलत काम करवाया जाता है। चारों पार्लरों पर मालिक नहीं मिले। सेक्टर-25 स्थित एक मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट को पकड़ा है। जिसमें 13 युवतियां व चार युवक शामिल हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मसाज पार्लर में मसाज के नाम पर अय्याशी होती थी। छापा पड़ा तो 13 लड़कियों संग 4 लड़के पकड़े गए, 2 नाबालिग भी। मामला हरियाणा के पानीपत की है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोहित अग्रवाल ने थाना चांदनी बाग पुलिस स्टेशन से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक मॉल की बेसमेंट में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

Rate this post

1 thought on “मसाज के बहाने ‘गंदा काम’”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*