BF की 1 करोड़ की कार से थाने पहुंची थी कातिल पत्नी, पति का किया था ये हाल

BF की 1 करोड़ की कार से थाने पहुंची थी कातिल पत्नी, पति का किया था ये हाल

BF की 1 करोड़ की कार से थाने पहुंची थी कातिल पत्नी, पति का किया था ये हाल
मोहाली।एकम मर्डर केस में पुलिस पांच दिन के रिमांड के बाद भी सीरत से सच्चाई उगलवाने में नाकाम रही है। वहीं सीरत का ब्वॉयफ्रेंड और हत्या का मास्टरमाइंड निमरतदीप सिंह अभी भी फरार है। हत्या के बाद एकम की पत्नी जिस पॉर्श कार (कीमत करीब एक करोड़ रुपए) से थाने सरेंडर करने पहुंची थी वह निमरतसिंह की ही थी। बता दें कि सीरत ने पति की हत्या कर उसकी बॉडी को सूटकेस में भर दिया था। निमरतदीप को ढूंढ रही पुलिस…
एकम के पिता जसपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि मर्डर केस का मास्टरमाइंड निमरतदीप सिंह है और वह कत्ल की रात भी वहां मौजूद था। निमरतदीप को मर्डर केस की एफआईआर में नामजद कर गिरफ्तार किया जाए। यदि वह बाहर रहेगा तो केस को प्रभावित करेगा।
जसपाल सिंह ने कहा कि मर्डर के बाद सरेंडर करने जिस पॉर्श गाड़ी में थाने आई थी वह निमरतदीप की ही थी। एसएसपी मोहाली कुलदीप चहल का कहना है कि एकम के घरवालों ने निमरतदीप के खिलाफ शिकायत दी है। हम जांच कर रहे हैं। वहीं जब निमरतदीप से बात करनी चाही तो उनका नंबर बंद था और जब ऑफिस गए तो वे वहां नहीं मिले।
निमरतदीप सिंह प्रॉपर्टी डीलर नहीं, बल्कि पीडब्ल्यूडी में एक्सईएन पद पर तैनात है। इस समय उनकी पोस्टिंग पीडब्ल्यूडी के मोहाली स्थित क्वालिटी कंट्रोल विंग में है। निमरतदीप सिंह पूर्व कृषि मंत्री एवं अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह के नजदीकी रहे हैं।
जब सुच्चा सिंह लंगाह पर कैप्टन सरकार के दौरान 2003 में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ था तो उस समय भी निमरतदीप सिंह का नाम सुर्खियों में रहा था। वहीं, मामला इसलिए भी हाईप्रोफाइल है, क्योंकि सीरत के मामा अजित इंद्र सिंह मोफर बड़े कांग्रेसी नेता हैं। एकम के परिवार को शक है कि पुलिस अधिकारी कहीं किसी नेता के कहे में तो नहीं चल रहे।
एसआईटी भी नहीं पकड़ पाई आरोपी
पुलिस ने भले ही एसआईटी बनाई है लेकिन मर्डर के 6 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस विनय प्रताप बराड़, उसके दोस्त जगतप्रीत सिंह और मां जसविंदर कौर को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस दावा कर रही है कि रेड जारी है लेकिन कहां पर रेड मार रहे हैं या भी नहीं बताते।
कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी मोहाली ने कहा कि इस मामले में जांच कर रहे हैं। निमरतदीप को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मर्डर में जितने भी लोग शामिल होंगे, उनको सामने लाया जाएगा। इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं बता सकता।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*