Maggi Packet

Nestle Company Return Maggie 10 Rapper Get One Packet Of Maggie For Free

प्लास्टिक की वजह से वातावरण का जो बुरा हाल हुआ है, वो किसी से छिपा नहीं है। वहीं, अब प्लास्टिक के इस्तेमाल से पूरी दुनिया में पर्यावरण पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए नेस्ले कंपनी ने ‘मैगी रैपर्स रिटर्न’ स्कीम की शुरुआत की है।

इस स्कीम के तहत मैगी के 10 खाली पैकेट दुकानदार को देने पर आपको मैगी का एक पैकेट फ्री में मिलेगा। यानी ग्राहक अब मैगी नूडल्स के 10 खाली पैकेट ले जाकर दुकान पर एक पैकेट मैगी मुफ्त में पा सकते हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान नेस्ले इंडिया की तरफ से एक प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम को शुरू करने का मकसद सिर्फ प्लास्टिक कचरे में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देहरादून और मसूरी में सबसे पहले शुरू किया गया है। जल्द ही इसके दूसरे राज्यों में शुरू होने की उम्मीद है। इस क्षेत्र के करीब 250 रिटेलर्स इसका फायदा दे रहे हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*