Chandigarh High Alert

Security Alert In Chandigarh After Amritsar Blast

पंजाब के अमृतसर में राजासांसी स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड से धमाके के बाद यूटी पुलिस ने चंडीगढ़ स्थित सभी निरंकारी भवनों की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है। सेक्टर-30, सेक्टर-15 और मौलीजागरां के मुख्य निरंकारी भवन के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। चंडीगढ़ के निरंकारी भवनों को संबंधित थाने के पुलिसकर्मी और पीसीआर के जवानों ने चौतरफा घेरा हुआ है।

थाना एसएचओ व अन्यों ने भवन के मुख्य प्रबंधकों समेत केयर टेकर से बातचीत करने सहित सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जागरूक किया। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान के नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। पुलिस ने प्रबंधकों से रोजाना सुबह व शाम को कीर्तन के समय किसी अनजान के नजर आने पर सतर्क रहने की हिदायत दी और पुलिस को सूचित करने को कहा। उक्त दोनों सेक्टरों व मौलीजागरां में पीसीआर की एक-एक गाड़ी निरंकारी भवन के पास खड़ी रहेगी। भवन के गेट पर पीसीआर कर्मी और अंदर थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। भवनों पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

बैरियर्स पर सीआरपीएफ के जवान कर रहे वाहनों की जांच

पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने शहर में दाखिल होने वाले बैरियर्स पर वाहनों की जांच की गई। संदिग्ध जान पड़ते वाहन चालकों व अन्य लोगों से पूछताछ की गई। आतंकी जाकिर मूसा के अमृतसर में होने के अंदेशे और रविवार को अमृतसर के निरंकारी भवन में ग्रेनेड हमले के बाद से चंडीगढ़ पुलिस लगातार इंटेलिजेंस एजेंसीज से संपर्क बनाए हुए है। पुलिस थाने, चौकियों, पीसीआर और ऑपरेशन सेल के जवानों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है।

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर विशेष पुलिस टीमें

किसी अप्रिय घटना को टालने के मकसद से पुलिस ने पूरे शहर समेत बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष पुलिस टीमें गश्त ड्यूटी पर हैं। दोनों बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों को सभी काउंटर व अन्य जगहों पर लगातार सर्च करने समेत वहां सीसीटीवी सिस्टम को ऑपरेट करने वाले कर्मियों से संपर्क बनाने की हिदायत है। रेलवे स्टेशन पर पुलिस, जीआरपी पुलिस से भी तालमेल बनाए हुए है। सभी मुख्य स्थलों पर क्विक रिएक्शन टीम के पुलिसकर्मी भी मुस्तैद हैं।

निरंकारी भवन के आसपास अगले दो दिन कड़ी सुरक्षा

समूचे शहर के अलावा निरंकारी भवनों के आसपास अगले दो दिन तक पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। चौबीस घंटे पुलिसकर्मी वहां मुस्तैद रहेंगे दो दिन बाद भी सुरक्षा के मद्देनजर परिस्थितियों के अनुसार अगली रणनीति बनाई जाएगी।

पुलिस हाई अलर्ट पर है और सभी जवान चौबीस घंटे सतर्कता से ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सावधानियां बरती जा रही हैं। पुलिस निरंकारी भवन के प्रबंधकों से संपर्क में है। – निलांबरी जगदले, एसएसपी यूटी।

मोहाली में निरंकारी भवन की सुरक्षा बढ़ाई

अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए ब्लास्ट के बाद मोहाली स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। निरंकारी भवन के पास नाका लगाया गया है। जहां से गुजरने वाले हर वाहन और व्यक्ति पर नजर भी रखी जा रही है। इसके अलावा शहर में भी पुलिस की ओर से अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए गए है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह संत निरंकारी भवन अमृतसर में सत्संग के दौरान ब्लास्ट हो गया। जिससे तीन लोगों की मौत और कई के घायल होने का समाचार है। अमृतसर में हादसे के तुरंत बाद शहर में भी पुलिस सतर्क हो गई और बड़ी संख्या में पुलिस बल फेज-छह स्थित संत निरंकारी भवन की सुरक्षा के लिए पहुंच गया। साथ ही भवन के पास पुलिस की ओर से नाका भी लगाया गया है जहां से गुजरने वाले वाहन और व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। साथ ही वाहनों के कागजात भी चेक किए जा रहे है। जिनके पास कागजात पूरे नहीं है उनके चालान भी काटे जा रहे है और वाहनों को इंपाउंड भी किया गया है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*