oppo A71

ओप्पो ए71 (2018) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए71 (2018) भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन ने भारतीय बाज़ार से पहले पाकिस्तान में दस्तक दी थी। ओप्पो ए71 (2018) पिछले साल आए ओप्पो ए71 का अपग्रेड वर्ज़न होगा। इसकी कीमत 9,990 रुपये है। यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है और जल्द ही अमेज़न इंडिया और स्नैपडील पर भी इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। हैंडसेट गोल्ड व ब्लैक रंग के विकल्प में आया है। बता दें कि पिछले महीने ही ओप्पो ने अपने पुराने ए71 की कीमत घटाई थी। यह हैंडसेट भारतीय बाज़ार में पिछले साल सितंबर में 12,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। बाद में इसकी कीमत घटकर 9,999 रुपये हो गई थी।



ए71 के अपग्रेड वर्ज़न की बात करें तो हैंडसेट एआई ब्यूटी रेकग्निशन तकनीक के साथ आया है। इस फीचर के ज़रिए चेहरे की तस्वीर के साथ यूज़र कई प्रयोग कर पाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा नए हैंडसेट में बुकेह इफेक्ट भी जोड़ा गया है, जिससे सेल्फी का बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकेगा। हैंडसेट में मल्टी-फ्रेम डिनॉइंज़िंग तकनीक व अल्ट्रा एचडी का भी इस्तेमाल हुआ है। इससे कई तस्वीरों को जोड़कर 32 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन तक की तस्वीर निर्मित की जा सकेगी।

ओप्पो ए71 (2018) के स्पेसिफिकेशन

डुअल (नैनो) सिम वाला ओप्पो ए71 (2018) एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है। इसमें 5.2 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए इसमें 3 जीबी रैम दिए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान में लॉन्च हुए हैंडसेट के ग्लोबल वर्ज़न में 2 जीबी रैम ही हैं। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर व एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.4 अपर्चर से युक्त है।

ओप्पो ए71 (2018) में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर में शामिल हैं ऐक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट, ई-कंपस, प्रॉक्सिमिटी। हैंडसेट को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी। दावा किया गया है कि बैटरी फुल चार्ज करने के बाद यूज़र 15 घंटे तक लगातार वीडियो देख पाएंगे व 19 घंटे तक फोन का सामान्य इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। फोन का वज़न 137 ग्राम है।



ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर विल यांग ने बताया, ”हम भारतीय बाज़ार के भीतर सेल्फी फोन के मामले में शीर्ष पर रहे हैं और खासकर युवाओं ने हमें जमकर सराहा है। नए ओप्पो ए71 की एआई तकनीक और दमदार परफॉर्मेंस से हमने सेल्फी की इस यात्रा की ओर एक और मज़बूत कदम बढ़ाया है।”

ओप्पो ए71(2018)

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले प्रोसेसर फ्रंट कैमरा

5.20 इंच 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर 5-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन रैम ओएस

720×1280 पिक्सल 2 जीबी एंड्रॉ़यड 7.1

स्टोरेज रियर कैमरा बैटरी क्षमता

16 जीबी 13-मेगापिक्सल 3000 एमएएच

Rate this post

2 thoughts on “ओप्पो ए71 (2018) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन”

  1. Your way of telling everything in this post is genuinely nice, every one be able to without difficulty
    know it, Thanks a lot.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*