Daler Mehndi

गायक दलेर मेहंदी को बड़ा झटका, 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में दो साल की सजा

मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के लाखों फैन्स के लिए बुरी खबर। गायक को 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई है। उनके भाई शमशेर सिंह को भी दो साल की सजा सुनाई गई है, साथ ही दोनों को जुर्माना भी लगाया गया है। पटियाला कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए केस निपटाया।

बता दें कि मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और कुछ देर बाद सजा सुना दी। मामला 2003 का है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे।

पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे। दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर पर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजने का आरोप लगा था। आरोप था कि ये दोनों अपनी म्यूजिक टीम के जरिए लोगों को विदेश भेजते थे और बदले में मोटी रकम लेते थे।

सजा का ऐलान होते ही गायक को मिली जमानत

इधर सजा का ऐलान हुआ, उधर जमानत भी मिल गई। दरअसल, मानव तस्करी मामले में दोषी करार देते ही गायक दलेर मेहंदी को को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*