कितने लोगों के लिए: 5
तैयारी का समय: 10 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
टोटल टाइम: 30 मिनट
कठिनाई स्तर: आसान
बैठे-बैठे भूख लगने पर क्या खाया जाए? अब आपको इसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं गाडर, प्याज, टमाटर और आलू से बना एक ऐसा सैंडविच जिसे आप कभी भी खा सकते हैं। महाराष्ट्र में यह सैंडविच सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है।
बॉम्बे टोस्टी की सामग्री
बॉम्बे टोस्टी बनाने की विधि
1.सबसे पहले ब्रेड पर अच्छी तरह मक्खन लगा लें। इसके बाद ऊपर से मिंट की चटनी लगाएं।
2.आलू, खीरा, प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर के पीस रखकर, नमक और चाट मसाला डालें।
3.पैन पर एक चम्मच मक्खन डालकर गर्म कर लें। इसके बाद बनाए गए सैंडविच को दोनों तरफ से सेकें।
4.आखिर में कैच्चप या चटनी के साथ परोसें।
Key Ingredients: मक्खन , प्याज, शिमला मिर्च , टमाटर, खीरा, उबला आलू, मिंट चटनी, नमक , चाट मसाला