Bhaag Milkha Bhaag

स्कूल की किताब में मिल्खा की जगह छाप दी फरहान अख्तर की फोटो, मच गया बवाल

पश्चिम बंगाल में शिक्षा मंत्रालय से एक हास्यास्पद गलती हो गई है और इसे लेकर उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मंत्रालय से एक स्कूली किताब में ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की जगह पर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फोटो प्रकाशित हो गई। अब किताब का वह पेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंत्रालय की इस गतली पर लोगों का कहना है कि इस तरह की एजुकेशन की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस तरह की गलती पूरे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। इस वाकये पर खुद फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के स्कूल शिक्षा मंत्री। स्कूल की किताबों में मिल्खा जी की तस्वीर में मुझे दिखाने की एक भूल हुई है। क्या आप प्रकाशक से इसे बदलने का अनुरोध कर सकते हैं?’

फरहान ने अपनी इस बात को जल्द से जल्द मंत्रालय तक पहुंचाने के लिए अपने ट्वीट में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी टैग किया है। इस पर डेरेक ने जवाब देते हुए लिखा, ‘प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, इस गलती को सुधारा जाएगा।’

बता दें कि ये गलती उस वक्त सामने आई जब एक ट्वीटर यूजर ‘Lyfe Ghosh’ ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने इसे पोस्ट करते कैप्शन में लिखा, ‘ये बिल्कुल चौंकाने वाला नहीं। यह यहां नियमित घटना बन गई है।’

बता दें कि एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर 2013 में फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बन चुकी है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते है और इस फिल्म का एक फोटो किताब में मिल्खा सिंह की जगह पर फरहान की प्रकाशित की गई है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*