Road Traffic

स्विच दबाएं और बिना ट्रैफिक आसानी से रोड के दूसरी ओर जाएं

ट्रैफिक के बीच व्यस्त सड़कों को पार करना अब आसान होने जा रहा है। प्रशासन ने शहर की मुख्य व्यस्त सड़कों वाली मार्कीट और स्कूलों के बाहर पेलिकन लाइट लगाने की योजना बनाई है। इन लाइटों के जरिए राहगीर एक स्विच दबाकर सड़क पर आ रहे वाहनों को रैड लाइट का सिग्नल देते हुए पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग का मैसेज देगा। इसके तहत शहर के ऐसे स्कूलों और मार्कीटों को चिन्हित किया जा रहा है, जो मुख्य सड़कों पर मौजूद हैं। फिलहाल इन पेलिकन लाइट्स में एक सैक्टर-18 स्कूल के सामने और दूसरी लाइट सैक्टर-10 वूमैन कॉलेज से सैक्टर-16 अस्पताल के सामने लगाई गई है।

पेलिकन लाइटें कहां पर हैं जरूरी, हो रहा सर्वे

अफसरों का कहना है कि सर्वे किया जा रहा है कि इन लाइटों की आवश्यकता कहां ज्यादा है। अधिकारियों की मानें तो शहर के ऐसे स्कूलों का सर्वे शुरू किया गया है जो प्रमुख या व्यस्त सड़कों पर मौजूद हैं। इसके बाद ही पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग पेलिकन लाइट्स को लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हाल ही में नीति आयोग के समक्ष पेलिकन लाइट्स लगाने का प्रस्ताव यू.टी. प्रशासन ने पेश किया गया है। प्रशासक के साथ ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की बैठक में पेलिकन लाइट्स लगाने को लेकर सहमति बनी थी। अब इसे अमलीजामा पहनाने का काम तेजी से शुरू होने वाला है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*