Education News Mohali

अर्जुन ने ईजाद किए बिना मिट्टी तैयार होने वाले पौधे

जागरण संवाददाता, मोहाली : ओकरेज इटरनेशनल स्कूल मोहाली के 7वीं कक्षा के अर्जुन जैन ने

जागरण संवाददाता, मोहाली : ओकरेज इटरनेशनल स्कूल मोहाली के 7वीं कक्षा के अर्जुन जैन ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर बिना मिट्टी से पौधे पैदा करने व उससे पैदावार प्राप्त करने वाली तकनीक पर एक उपकरण तैयार करके मोहाली का नाम राष्ट्रीय स्तर रोशन किया है। इन पौधों ने दिल्ली में नेशनल साइंस सेंटर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय इनोवेशन फेयर प्रतियोगता में पूरे भारत में से तीसरा स्थान प्रदान किया है। ध्यान रहे कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई खोजों के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें इस खोज ने लोगों को सबसे ज्यादा केंद्रित किया। अर्जुन जैन ने बताया कि उनके द्वारा पौधे तैयार करने की यह विधि बहुत आसान व लाभदायक है। जिसमें थोड़ी जमीन व शहर में थोड़ी जगह, गमले व छत पर पौधे तैयार करके सब्जिया तैयार की जा सकती हैं। इस विधि को एरोपोनिक कहा जाता है, जिसमें बिना मिट्टी का प्रयोग किए हवा व नमी द्वारा पौधा फलता-फूलता है। अर्डियूनों सेंसर, ह्यूमडिटी सेंसर, टैम एवं सीओ 2 सेंसर कुछ विशेष यंत्र हैं, जो इस उपकरण को सफल करने के लिए प्रयोग किए गए हैं और जब नमी का स्तर कम हो जाता है तो यह सिस्टम को एक संदेश भेजता है, जो पौधे पर पौष्टिक तत्व द्वारा अपना प्रभाव डालता है। प्रिंसिपल रमनजीत घुम्मण ने कहा कि उनको अर्जुन जैसे छात्र पर गर्व है, जिसने अपने परिजनों व स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आज जिस तरह खेती की जमीन कम हो रही है व कीटनाशकों के प्रयोग के कारण मिट्टी में सब्जियों एवं फलों के दूषित परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। ऐसे समय में इस तरह की तकनीकें मनुष्य जाति के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*