उलझे विकास बराला, बोले- वर्णिका को जाते देखा, पर पीछा नहीं किया

उलझे विकास बराला, बोले- वर्णिका को जाते देखा, पर पीछा नहीं किया

उलझे विकास बराला, बोले- वर्णिका को जाते देखा, पर पीछा नहीं किया

आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और 8 सवाल पूछे, जिनके उन्होंने ऐसे जवाब दिए कि आप कहेंगे शर्म कर लो कुछ। बुधवार को सेक्टर 26 थाने में विकास बराला व आशीष कुमार ने पूछताछ के दौरान सीनियर आईएएस की बेटी वर्णिका कुंडू के आरोपों को नकार दिया है।
सूत्रों ने दावा किया कि विकास ने पूछताछ के दौरान बियर पीने की बात कबूल ली है। लेकिन पीछा करने के आरोपों को झूठा बताया है। उनके जवाबों से लग रहा था कि वह पूरी तैयारी से आए हैं। एक नजर डालते हैं कि थाने में विकास व आशीष से पूछे गए सवाल और उन सवालों के क्या जवाब दिए।

सवाल : देर रात शहर में किस काम से निकले थे?
विकास बराला : मुझे अपने जूते एलांते मॉल से बदलवाने थे। इसलिए मैं आशीष को भी साथ लेकर गया था।

सवाल : क्या तुम लोगों ने रात में शराब पी थी।
विकास बराला : हां हमने रात में एक-एक बियर पी थी।

सवाल : बियर की बोतल कहां से लाए थे।
विकास बराला : बियर की बोतल सेक्टर 8 की मार्केट की शॉप से दो बोतल बियर खरीदी।

सवाल : क्या तुम वर्णिका कुंडू को पहले से जानते हो?
विकास बराला : नहीं। न तो मैं जानता हूं और न ही मेरा कोई दोस्त।

Vikas Barala Arrested
सवाल : सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आपकी कार वर्णिका के पीछे जा रही है।
विकास बराला : हमारी गाड़ी भी हाउसिंग बोर्ड की तरफ गई थी। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि मैं उसका पीछा कर रहा था और और न ही कोई वरदात को अंजाम दिया है।

सवाल : पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल मिलने के बाद तुम दोनों मौके पर कैसे मिले?
विकास बराला- हमारी गाड़ी तेज थी। हाउसिंग बोर्ड के करीब बीच रास्ते में ही पुलिस ने गाड़ी रुकवा ली।

सवाल : वर्णिका को कहां से पीछा किया। क्या उसका रास्ता रोका था।
विकास बराला : न तो वर्णिका का पीछा किया और न ही रोकने की कोशिश की। मुझे नहीं मालूम कि उसने ऐसा आरोप क्यों लगाया।

सवाल : वर्णिका को कार में कहां से देखा
विकास बराला : हमने वर्णिका को सेक्टर सात में देखा था कि वह कार से जा रही है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*