Russell Viper Snake

काफी चहल-पहल थी, अचानक निकल आया कोबरा से भी जहरीला ये सांप और फिर..

काफी चहल-पहल थी, लोग घूम रहे थे कि अचानक कोबरा से भी जहरीला ये सांप सामने आया और फिर जो हुआ, वह हैरान करने वाला था।

चंडीगढ़ स्थित विधानसभा के पिछले हिस्से में बुधवार को रसेल वाइपर प्रजाति का सांप दिखाई दिया। उसे देखते ही मौजूद लोग चिल्लाने लगे, देखते ही देखते लोग एक जगह पर इकट्ठे हो गए।

वहीं, लोगों के इकट्टा होने और हटाए जाने पर यह विधासभा की वाटर बॉडी में चला गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर काबू किया। इसके बाद लोगों की सांस में सांस आई।

बता दें कि रसेल वाइपर भारत के सबसे खतरनाक 4 सांपों में से एक है। इस प्रजाति का मादा सांप सीधे बच्चे देती है, एक बार में 30 से 40 तक। भारत में चार बड़े विषैले सांपों में कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सा स्केलड वाइपर पाए जाते हैं।

दरअसल, रसेल वाइपर सबसे अधिक पंजाब में पाया जाता है। रसेल नाम इस पर वैज्ञानिक अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक रसेल के नाम पर पड़ा है। वैसे यह स्वभाव से शांत होता है, मगर छेड़े जाने पर काटता है। इसका विष खून का थक्कों में बदल देता है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*