mar ujala chandigarh news today,, chandigarh crime news, ,chandigarh newsline,, ,,,mohali news,,

चंडीगढ़ प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि

चंडीगढ़ प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि

अब रॉक गार्डन में शादी समारोह का आयोजन नहीं होगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने यह फैसला रॉक गार्डन में आने वाले सैलानियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने पहले से बुकिंग करा चुके लोगों को इससे छूट दी है। रॉक गार्डन में शादी समारोह की बुकिंग राशि सत्तर हजार रुपये हैं। इनमें से दस हजार रुपये रिफंडेबल है। रॉक गार्डन को समारोह और शादी के लिए लोग इसलिए पसंद करते थे क्योंकि यहां खुला स्पेस है और माहौल भी शानदार हो जाता है।
चंडीगढ़ प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी दो माह तक की बुकिंग रॉक गार्डन की हैं। लेकिन जो बुकिंग हैं, उनको भी अब हिदायत दी जाएगी कि रॉक गार्डन के भीतर कोई कुकिंग नहीं होगी। कुकिंग के लिए रॉक गार्डन के बाहर ही इंतजाम करें। जिससे कि रॉक गार्डन के तीसरे फेज में कोई नुकसान नहीं हो। चंडीगढ़ प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लगन के समय करीब पचीस से तीस बुकिंग होती थीं। जिससे अच्छा रेवेन्यू अर्जित होता था।

गृह सचिव बोले, यहां कटती हैं आलू
चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में उद्घाटन के लिए आए चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने जब गृह सचिव से पूछा कि यहां शादी व्याह बंद क्यों किया तो गृहसचिव ने कहा कि यहां शादी होती है तो सुबह से ही टेंट लग जाते हैं, उसके बाद यहीं पर आलू और प्याज काटे जाते हैँ। इसके साथ ही ब्रेवरेज भी हो जाता है। इससे सीधा पर्यटक प्रभावित होते हैं।

रॉक गार्डन को अब शादी और अन्य समारोह के लिए नहीं बुक किया जाएगा। इसकी प्रमुख वजह हैं टूरिस्ट। रॉक गार्डन के तीसरे फेज को शादी समारोह के लिए बुक किया जाता था। इसमें सुबह से ही टेंट का इंतजाम आदि होने लगता था। ऐसी स्थिति में यहां आने वाले टूरिस्टों के लिए बाधा उत्पन्न होती थी। इसी वजह से प्रशासन अब इसकी बुकिंग नहीं करेगा। -अनुराग अग्रवाल, गृह सचिव, चंडीगढ़

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*