जीएसटी पर ट्रेडर्स व बिजनेसमैन की ईटीओ करेंगे मदद

जीएसटी पर ट्रेडर्स व बिजनेसमैन की ईटीओ करेंगे मदद

जीएसटी पर ट्रेडर्स व बिजनेसमैन की ईटीओ करेंगे मदद

जीएसटी पर शंका देखते हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अजित बालाजी जोशी ने एक्साइज डिपार्टमेंट के ईटीओ और अन्य अधिकारियों को विभाग में ही मौजूद रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि सभी ईटीओ अपने-अपने एरिया में तैनात रहे और व्यापारियों की उलझनों को दूर करें। साथ ही जीएसटी पर ट्रेडर्स व बिजनेसमैन से फीड बैक लेते रहे।
दो हेल्पलाइन नंबर
यूटी प्रशासन की ओर से दो हेल्पलाइन 1860-180-2067, 0172-2703019 नंबर शुरू किए गए हैं। इन पर ट्रेडर्स व बिजनेसमैन जीएसटी पर अपने सवालो के बारे में जानकारी ले सकते है। वहीं, जीएसटी से संबंतिध कोई दस्तावेज या लॉग इन आईडी से बनाने से लेकर रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया में कोई दिक्कत आ रही है। तो इसके लिए भी एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से तैयारी की गई है। सेक्टर-17 स्थित एक्साइज डिपार्टमेंट की बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर ट्रेडर्स, बिजनेसमैन व आम पब्लिक के लिए जीएसटी को लेकर हेल्प डेस्क लगाए गए है।
जीएसटी पर ट्रेडर्स व बिजनेसमैन की ईटीओ करेंगे मदद

जीएसटी पर ट्रेडर्स व बिजनेसमैन की ईटीओ करेंगे मदद

वार्ड नंबर एरिया ईटीओ वार्ड ज्यूरिसडिक्शन
1 संजीव मदान सेक्टर-1 से 12 व 26
2 आरएल चुग मनीमाजरा
3 मनरीत राणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1
4 एसएस बेदी सेक्टर-14,15,16,17,18,19,27 व 28
5 दीपा चौधरी सेक्टर- 20,21,22,23,24,25,29 व 30
6 दीपा चौधरी सेक्टर- इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2
7 एसएस बेदी सेक्टर-31 से 39
8 योगेश्वर शर्मा सेक्टर-40 से 49 तक
9 योगेश्वर शर्मा मौलीजागरां, दरिया, किशनगढ़, रायपुरकलां,
रायपुर खुर्द, मखनमाजरां, बहलाना बापूधाम,
धनास, ड्डूूमाजरा व सारंपगुर

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*