हजार-ने-दी-परीक्षा,-किसी-ने-कहा-आसान-तो-कुछ-ने-बताया-मुश्किल

जेईई मेन: 14 हजार ने दी परीक्षा, किसी ने कहा आसान तो कुछ ने बताया मुश्किल

जेईई मेन: 14 हजार ने दी परीक्षा, किसी ने कहा आसान तो कुछ ने बताया मुश्किल

36 से अधिक एग्जामिनेशन सेंटरों पर ट्राइसिटी के करीब 14 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई मेन का एग्जाम दिया। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स की मिली जुली प्रतिक्रिया रही। कुछ प्रश्न रिपीट भी हुए। यह एग्जाम ऑनलाइन की बजाए पैन-पेपर आधारित रहा। सेक्टर-37 एग्जामिनेशन सेंटर से परीक्षा देकर बाहर आए स्टूडेंट रोहित ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न वैसे ही आए जैसे उसने सोचा था। मैथमेटिक्स सेक्शन में कुछ पार्ट काफी लैंदी था। केमिस्ट्री सेक्शन पिछले साल से काफी मुश्किल था।
जेईई मेन के लिए कोचिंग लेने वाले सेक्टर-7 सेंटर के स्टूडेंट अर्शदीप ने बताया कि पेपर एनसीईआरटी स्तर से कहीं बढ़कर था। समय की कमी के कारण उसके कई प्रश्न छूट गए। लेकिन, फिर भी उसे अच्छे स्कोर की उम्मीद है और अच्छा कॉलेज भी मिल जाएगा। आईआईटी-जेईई एग्जाम एक्सपर्ट कुनाल सिंह ने बताया कि एग्जाम में फिजिक्स सेक्शन के 6, केमिस्ट्री और मैथ्मेटिक्स के 4-4 प्रश्न पिछली परीक्षाओं वाले ही रिपीट हुए।
कुछ प्रश्न काफी चुनौतिपूर्ण रहे। जबकि कुछ सीधे सपाट थे जो काफी स्कोरिंग भी रहे। मैथ्मेटिक्स सेक्शन भी आसान और स्कोरिंग रहा। केमिस्ट्री और फिजिक्स के कुछ प्रश्न स्टूडेंट्स को छकाने वाले थे। 6 प्रश्न काफी मुश्किल, 10 आसान और 14 औसत थे। सीबीएसई ने सभी चैप्टर को कवर किया है। केमिस्टी सेक्शन एनसीईआरटी पर आधारित रहा। 10 प्रश्न ऑर्गेनिक, 10 इनऑर्गेनिक और 10 फिजिकल से लिए गए। क्वालिटेटिव एनालाइसेस पर आधारित प्रश्न भी पूछे गए।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*