Mohammed Shami

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक्सीडेंट महज हादसा है या साजिश, पुलिस ने खोला राज

दिल्ली जाते समय देहरादून में आशारोड़ी बैरियर के पास क्रिकेटर मोहम्मद शमी की गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया था कि कहीं ये कोई साजिश तो नहीं है, जिसपर पुलिस ने सच बता दिया।

दुर्घटना में शमी, उनके दोस्त और चालक घायल हो गए। सभी को तत्काल सीएमआई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शमी के माथे पर दस टांके आए। उपचार के बाद कुछ देर आराम कर शमी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। क्लेमेंटटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद को लेकर इस वक्त जिस तरह आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, उसे देखते हुए हादसे में साजिश की चर्चा होने लगी।

लेकिन देहरादून की क्लेमेंटटाउन पुलिस और खुद मोहम्मद शमी ने इसे दुर्घटना माना है।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे हादसा हुआ। थानाध्यक्ष, क्लेमेंटटाउन दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हुआ हादसा है। इसके पीछे किसी साजिश के होने से इनकार किया।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*