Road Accident

पंजाबः अमृतसर में सड़क हादसा, स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़े, 7 लोगों की मौके पर मौत

पंजाब के अमृतसर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, टक्कर लगने के बाद स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर खालचियान के पास हुआ। मरने वाले सभी दिल्ली के उत्तमनगर निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतका पूनम के सामान से उसका पहचान पत्र मिला, जो हरियाणा से था। इसी से मृतकों के बारे में पता चला। मरने वालों में अरुण शर्मा और उनकी पत्नी सविता, अरुण का दोस्त सुनील कुमार और उसकी पत्नी पूनम और दोनों परिवारों के तीन बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, अरुण शर्मा और सुनील कुमार पत्नी और बच्चों के साथ अमृतसर गोल्डन टेंपल दर्शन करने के लिए आए थे। वापिस लौटते समय उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर ऐसी लगी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गई।

चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जब तक लोगों को बाहर निकालते, सभी की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि हादसा कार चलाने वाले को नींद की झपकी लगने की वजह से हुआ।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*