बड़े-होटल-और-स्कूल-प्रबंधकों-से-लिया-जाएगा-सैनिटेशन-चार्ज

बड़े होटल और स्कूल प्रबंधकों से लिया जाएगा सैनिटेशन चार्ज

बड़े होटल और स्कूल प्रबंधकों से लिया जाएगा सैनिटेशन चार्ज

नगर निगम ने शहरवासियों से गारबेज कलेक्शन शुल्क के रेट तय कर लिए हैं। कमेटी ने बुधवार को रिपोर्ट मेयर को सौंप देगी। रिपोर्ट के मुताबिक कचरा लेने का शुल्क 50 से लेकर दो हजार रुपये प्रतिमाह होगा। बड़े होटलों, स्कूलों और सिनेमा घरों से सैनिटेशन शुल्क के रूप में दो हजार रुपये तक लिए जाएंगे। डोर टू डोर गारबेज इकट्ठा करने का शुल्क पानी के बिल में जोड़कर लिया जा सकता है।
नगर निगम की ओर से रेट तय होने का एक फायदा यह होगा कि अब डोर टू डोर गारबेज इकट्ठा करने वाले कर्मचारी अपनी मनमर्जी से शुल्क नहीं बढ़ा पाएंगे। अभी यह व्यवस्था निजी हाथों में है। साथ ही अब यह शुल्क हर किसी निवासी से लिया जाएगा चाहे वह कूड़ा अपने घर से देता हो या नहीं। नगर निगम की ओर से 5 जून से हर घर को दो- दो डस्टबिन निशुल्क दिए जा रहे हैं। निगम अगस्त माह तक दो लाख 35 हजार घरों में मुफ्त डस्टबिन बांटने का टारगेट तय किया है। घर- घर जाकर गारबेज इकट्ठा करने वाले कर्मचारियों को निगम हर माह एक निश्चित रकम देगा।

बड़े होटल और स्कूल प्रबंधकों से लिया जाएगा सैनिटेशन चार्ज
कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि बड़े होटल और स्कूलों और सिनेमा हॉल मालिकों का गारबेज इकट्ठा नहीं किया जाएगा। क्योंकि ये खुद ही अपना कचरा फेंकते हैं। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि इनसे हर माह दो हजार रुपये सैनिटेशन चार्ज के तौर पर शुल्क लिया जाएगा। धर्मशालाआें से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

जानिए आपसे कितना हर माह होगा चार्ज

जानिए आपसे कितना हर माह होगा चार्ज
मकान रेट (रुपये में)
टाइप-12,13 50
टाइप-9,10,11 100
7 मरला से कम के निजी घर 100 प्रति घर
7 से लेकर 10 मरले से कम एरिया के घर 125
10 मरला हाउसिज 150
10 मरले से ज्यादा के घर 200

कर्मिश्यल प्रापर्टी रेट
बूथ 50
जूस, पान, चाट और हलवाई की दुकान 100
ग्राउंड फ्लोर के रेस्तरा 150
एससीओ, एससीएफ में रेस्तरा 100
ग्राउंड फ्लोर के होटल 250
एससीओ और एससीएफ की दूसरी मंजिल 200
एससीएफ के पहली और दूसरी मंजिल का रेजिडेंश्यल एरिया 100

टैक्सी स्टैंड 150
कोल डिपू 300
पेट्रोल पंप 250
क्रंच 100

सदन की ओर से जो डोर टू डोर गारबेज इकट्ठा करने के बदले में शुल्क तय करने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने रेट तय कर दिए हैं। रिपोर्ट बुधवार को मेयर को सौंप दी जाएगी।
भरत कुमार, चेयरमैन, सैनिटेशन कमेटी

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*