अवैध-कालोनियों-पर-हाईकोर्ट-का-शिकंजा,-जानिए-अपने-आशियाने-को-लेकर-ताजा-स्थिति

बिजली बिल जमा करने को अब घंटों लाइन में रहने की जरुरत नहीं, विभाग की नई तैयारी

बिजली बिल जमा करने को अब घंटों लाइन में रहने की जरुरत नहीं, विभाग की नई तैयारी

लोगों को बिजली बिल भरने के लिए अब लंबी लाइनों में लगकर धक्के नहीं खाना पड़ेंगे। पावरकॉम ने लोगों की सुविधा के लिए बिल पेमेंट करने वाली तीन नई इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई हैं। जहां पर लोग सुबह आठ से रात आठ बजे तक बिल भर पाएंगे। वहीं, खरड़ के लोगों को बड़ी राहत देते हुए एक मशीन वहां भी लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक, लोगों को बिलों का भुगतान करने में काफी दिक्कत आती थी। कई बार लोग इस बारे में पावरकॉम के अधिकारियों को लिख चुके थे। साथ ही लगातार प्रशासन से मांग की जा रही थी कि इस दिशा में ध्यान दिया जाए।

लोगों का कहना था कि कुछ जगहों पर मशीनें पहले से लगी हैं, लेकिन वह उचित तरीके से काम नहीं करती हैं। जबकि अब रिहायशी एरिया काफी बढ़ चुका है, ऐेसे में नई मशीनें लगाई जाएं। इसी बीच विधानसभा चुनाव आने के कारण यह काम बीच में रह गया था। सूबे में नई सरकार बनने के साथ पावरकॉम ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा। पहल के आधार पर लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*