मोदी-ने-दिया-रवि-शास्त्री-के-ट्वीट-का-जवाब

मोदी ने दिया रवि शास्त्री के ट्वीट का जवाब

यूपी चुनाव के नतीजों पर PM मोदी ने दिया रवि शास्त्री के ट्वीट का जवाब
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे कड़े मुकाबले के बाद आखिरी पल पर जीत देने वाले नहीं रहे . पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री की ओर से ट्विटर पर दिए गए एक बधाई संदेश के जवाब में मोदी ने यह बात लिखी .
शास्त्री ने दी बीजेपी की जीत की बधाई
शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली शानदार जीत के लिए बधाई . नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने बंदूक की गोली (ट्रेसर बुलेट) की तरह 300 का आंकड़ा पार किया .’
जवाब में मोदी का ट्वीट
इसके जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद . उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे कड़े मुकाबले के बाद आखिरी पल पर जीत दिलाने वाले नहीं रहे . लेकिन आखिरकार लोकतंत्र असली विजेता साबित हुआ .’ गौरतलब है कि मोदी ने अपने ट्वीट में अंग्रेजी मुहावरे ‘गो डाउन टू दि वायर’ का इस्तेमाल किया था . इस मुहावरे का इस्तेमाल क्रिकेट में तब किया जाता है जब जीत-हार का फैसला आखिरी ओवर में होता है .
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड जीत
पांच राज्यों के चुनावों में बीजेपी ने 403 सीटों वाले यूपी में 300 के पार, जबकि 70 सीटों वाले उत्तराखंड में 50 से भी ज्यादा सीटें जीती है। दोनों राज्यों में बीजेपी का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
राम लहर पर भारी मोदी
2014 की तरह ही बीजेपी ने यूपी में बाकी पार्टियों का खेल खत्म कर दिया। यह लहर यूपी में 1991 में बीजेपी की सरकार बनते वक्त छाई राम लहर से भी तेज रही। मंदिर आंदोलन के वक्त जनता के चरम समर्थन के सहारे यूपी में सरकार बनाने वाली बीजेपी को उस वक्त 221 सीटें मिली थीं। उस वक्त कांग्रेस को महज 46 सीटें ही मिली थीं। बीजेपी को 31.76% वोट मिले थे। 1991 के चुनाव कुल 419 सीटों पर हुए थे।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*