Wart Removal

रातों रात चेहरे से गायब हो जाएंगे मस्से, बस इस छिलके का यूं करना है इस्तेमाल

अगर आपके चेहरे पर दिखने वाले मस्से आपकी खूबसूरती खराब कर रहे हैं तो इन बिन बुलाये मेहमानों को भगाने के लिए इनके दुश्मन केले से मदद ले लीजिए। लोग अक्सर मस्से हटाने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं। लेकिन केले का ये उपाय मस्सों को झटपट दूर कर आपके प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है।

आइए जानते हैं घर बैठे मस्सों को जड़ से खत्म करने के लिए केले का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

मस्से होने का मुख्या कारण ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस होता है जो आमतौर पर पिगमेंट कोशिकाओं का एक समूह होता है। मस्से अक्सर देखने में काले-भूरे रंग के होते हैं। जिनका इलाज समय पर न होने पर ये कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकते हैं। हालांकि आयुर्वेद की मदद से इनका इलाज किया जा सकता है।

केले-

केले के छिलके में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं जो मस्सों को दूर करने में मदद करते हैं। मस्सों को दूर करने के लिए केले के छिलके को मस्सों के उपर रातभर लगा रहने दें। ऐसा करने से एक रात में ही आप मस्सों की परेशानी से निजात पा सकते हैं।

आलू-

केले के इस उपाय के अलावा मस्सों को दूर करने के लिए आप आलू की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप आलू को छीलकर उसका पेस्ट अपने मस्सों पर लगाएं। ऐसा करने से आपके मस्से झट से दूर हो जाएंगे।

घी-

मस्सों को दूर करने के लिए चुना और घी बराबर मात्रा में मिलाकर मस्सों पर लगाने से वो जड़ से खत्म हो जाते हैं।

नोट-

याद रखें मस्से हटाने के लिए दिए गए इन उपायों को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है आपको किसी चीज से एलर्जी हो।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*