संपर्क केंद्रों पर 2 हजार रुपये तक के बिल पर ही केवल कैश पेमेंट ली जाएगी

संपर्क केंद्रों पर 2 हजार रुपये तक के बिल पर ही केवल कैश पेमेंट ली जाएगी

संपर्क केंद्रों पर 2 हजार रुपये तक के बिल पर ही केवल कैश पेमेंट ली जाएगी

चंडीगढ़ प्रशासन ने ई-पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नया फरमान जारी किया है। प्रशासन के इस नए फरमान के मुताबिक एक अगस्त से शहर के सभी ई संपर्क केंद्रों पर 2 हजार रुपये तक के बिल पर ही केवल कैश पेमेंट ली जाएगी।
इससे अधिक के पानी व बिजली के बिल आदि का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड, डीडी या चेक के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन ने शहर के सभी ई- संपर्क केंद्रों को सर्कुलर जारी कर दिया है। प्रशासन के आईटी डिपार्टमेंट ने तमाम मल्टी नेशनल बैंक से टाइअप कर शहर के सभी ई संपर्क केंद्रों पर ई पेमेंट के लिए पोओएस मशीन इंस्टाल करा दी है। ताकि लोगों को असुविधा न हो। शहर में इस समय कुल 43 संपर्क केंद्र हैं।

सुबह 8 से शाम 8 बजे तक ई संपर्क केंद्र
सेक्टर-7, 10, 12, 15, 17, 18, 21, 23, 40, 43, 47, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, हाईकोर्ट, मनीमाजरा, सेक्टर-26 बापूधाम और सेक्टर-41 में सुबह 8 से देर शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे। लोग इन ई संपर्क केंद्रों पर ई पेमेंट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*