सीबीआई-ने-कब्जे-में-लिए-AJL-से-जुड़े-सारे-रिकॉर्ड,-हुड्डा-से-हो-सकती-है-पूछताछ

सीबीआई ने कब्जे में लिए AJL से जुड़े सारे रिकॉर्ड, हुड्डा से हो सकती है पूछताछ

सीबीआई ने कब्जे में लिए AJL से जुड़े सारे रिकॉर्ड, हुड्डा से हो सकती है पूछताछ

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने नेशनल हेराल्ड के स्वामित्व वाली एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को पंचकूला में दोबारा प्लॉट आवंटन से जुड़ा सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा) के पंचकूला स्थित कार्यालय से प्लॉट आवंटन से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज दो दिन पहले ही सीबीआई ने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई ने छह अप्रैल को ही इस मामले में हुडा के तत्कालीन चेयरमैन व हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित हुडा के तत्कालीन मुख्य प्रशासक, प्रशासक और टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग के वित्तायुक्त पर केस दर्ज किया था।

अब जांच एजेंसी दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद संबंधित तत्कालीन अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। सूत्रों के अनुसार तीन हफ्ते बाद सभी को एक-एक कर समन भेजे जाएंगे। सीबीआई हुडा के तत्कालीन अधिकारियों से पूछताछ के बाद पूर्व सीएम हुड्डा को भी सेक्टर-30 स्थित अपने कार्यालय में सवाल-जवाब के लिए बुला सकती है।
पूछताछ और दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद घोटाले में अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर ही जांच एजेंसी उन्हें चार्जशीट करेगी।

सीबीआई ने अब तक किसी अधिकारी के नाम से केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच के बाद उन्हें केस में नामजद किया जाएगा। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के उप सचिव मदन लाल की जांच के आधार पर खट्टर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद विजिलेंस के उप सचिव की शिकायत पर सीबीआई ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र हुड्डा, हुडा के तत्कालीन मुख्य प्रशासक, तत्कालीन हुडा प्रशासक, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के वित्तायुक्त और एजेएल के पदाधिकारियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, शक्तियों का दुरुपयोग व भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं में केस दर्ज किया था।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*