Chandigarh Railway Station

स्वच्छ रेलवे स्टेशन की लिस्ट में चंडीगढ़ 55वें स्थान पर खिसका

स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर के ए वन और ए कैटगेरी के रेलवे स्टेशनों के सर्वे में एक बार फिर चंडीगढ़ की रैंकिंग लुढ़क गई है। इस बार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का ए कैटगेरी में 55वां स्थान रहा, जबकि पिछली बार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की रैंकिंग 28वीं थी। कैटगेरी ए-1 में जोधपुर पहले नंबर पर, जयपुर दूसरे और तिरूपति तीसरे स्थान पर रहा।

वहीं कैटगेरी-ए में मारवाड़ पहले नंबर पर,फुलेरा दूसरे और वारंगल तीसरे स्थान पर रहा।क्वालिटी कौंसिलऑफ इंडिया की देशभर के ए वन कैटगेरी के 75 रेलवे स्टेशनों में और 332 ए कैटगेरी के रेलवे स्टेशन का सर्वे करवाया गया था।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*