3,522 ईटीटी शिक्षकों को राहत, अब इस उम्र तक बढ़ गई भर्ती सीमा

3,522 ईटीटी शिक्षकों को राहत, अब इस उम्र तक बढ़ गई भर्ती सीमा

3,522 ईटीटी शिक्षकों को राहत, अब इस उम्र तक बढ़ गई भर्ती सीमा
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को पंजाब में 3522 ईटीटी शिक्षकों की भर्ती को लेकर अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अब ईटीटी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 के स्थान पर 42 साल होगी।

यह फैसला 38 याचिकायों का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट की जस्टिस जयश्री ठाकुर ने सुनाया है। सरकार ने ही पंजाब स्टेट एजुकेशन क्लास-3 (प्राइमरी स्कूल काडर) सर्विस रूल्स-1997 के तहत आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तय की है।

यह एक स्पेशल लॉ है, जिसकी नोटिफिकेशन जून 1998 में कर दी गई थी। पंजाब सिविल सर्विसेस (जनरल एंड कॉमन कंडीशन ऑफ सर्विसेस) रूल्स-1994 हैं, जिसमें अधिकतम आयु सीमा 37 साल है।

हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि जब विषय में स्पेशल लॉ है तो उसके होते हुए जनरल लॉ के प्रावधान लागू नहीं किए जा सकते हैं। पंजाब सरकार ने दिसंबर 2015 में ईटीटी के 3522 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई थी, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*