Padman

60 करोड़ की कमाई के बाद अक्षय कुमार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा, देश भर में लाएंगे क्रांति

सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘पैडमैन’ देश-दुनिया में काफी पसंद की जा रही है। सैनिटरी नैपकिन जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों में ही 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब भी पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इस फिल्म से मेंस्ट्रुअल हाइजीन का मैसेज देने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए अक्षय ने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर पैड वेंडिंग मशीन लगवाई है। यह काम उन्होंने शिवसेना के चेयरपर्सन और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मदद से किया है।

अक्षय ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर पैड वेंडिंग मशीन लगवाई। उम्मीद है पूरे राज्य और धीरे-धीरे पूरे देश में ऐसी मशीनें लगा पाऊंगा।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथनम के जीवन और संघर्ष की कहानी पर आधारित है और हाइजीन जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं।फिल्म का निर्देशन आर बाल्कि ने किया है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*