Retreat Ceremonies Amritsar

Impact Of Air Strike Show In Retreat Ceremonies In Amritsar

वाघा-अटारी सीमा पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के दौरान मंगलवार को कुछ अलग ही नजारा था। रोज की तरह हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। नारों में पुलवामा हमले के बदले का जोश उबाल मार रहा था। जोश के साथ लगाए जा रहे नारों से लग रहा था कि आज हिंदुस्तान ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की है।

पुलवामा हमले के बदले में जो भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा है इसकी झलक रिट्रीट सेरेमनी देखने आए लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। वहीं पाकिस्तानियों की आवाज दबी-दबी सी थी और ठंडा माहौल था। पाकिस्तानी रेंजर भी बुझे-बुझे थे। वहीं बीएसएफ के जवानों ने लोगों के जोश के चलते कुछ हटके तल्ख जज्बा दिखाया।

लोगों में खुशी का जज्बा था कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा है। मंगलवार की शाम वाघा सीमा पर हुई रिट्रीट सेरेमनी के दौरान माहौल कुछ अलग ही था। सीमा पर काफी भीड़ थी। हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद से लग रहा था कि लोग आज भारतीय सेना के शौर्य को जयकारों की गूंज से और बल दे रहे हैं

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*