Sunrisers Hyderabad

IPL 2018: SRH के ये 5 खिलाड़ी करेंगे CSK का सूपड़ा साफ, दूसरी बार चैंपियन बनने से एक कदम दूर

आईपीएल सीजन-11 का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2018 के खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बता दिया कि माही ब्रिगेड को यूं हल्के में आंकना प्रतिद्वंद्वियों को कितना भारी पड़ सकता है।

हालांकि केकेआर को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर सनराइजर्स ने भी अपने मजबूत दावेदारी का सबूत पेश किया है। आइए जानते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कौन से पांच खिलाड़ी सीएसके के खिलाफ मोर्चा संभाल सकते हैं।

आईपीएल-11 में एकमात्र विदेशी कप्तान केन विलियमसन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा रखा है। विलियमसन ने इस सीजन में 16 मैच खेलकर 52.92 की औसत और 143.33 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 688 रन बनाए हैं। सीएसके को अगर यह खिताब जीतना है तो उन्हें किसी भी हालत में विपक्षी टीम के कप्तान को फाइनल में रोकना होगा।

चेन्नई के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में बेशक शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन धवन हमेशा से ही बड़े मैचों की प्लेयर रहे हैं। इस सीजन में भी धवन ने 15 मैचों में 39.25 की औसत और 139.34 के स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती उसकी गेंदबाजी है और इस टीम के स्पिन गेंदबाज राशिद खान इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। राशिद ने इस सीजन में खेले कुल 16 मैचों में 6.78 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 21 विकेट चटकाए हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के इस घातक ऑलराउंडर से सबसे ज्यादा चौकन्ना रहना होगा। शकिब बल्ले और बॉल दोनों से किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने में माहिर हैं। इस सीजन में शाकिब ने 14 विकेट लिए हैं तो वहीं बल्ले से कमाल दिखाते हुए 118 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 216 रन भी बनाए हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*