Kalka-Shimla Special Train

Kalka-Shimla Special Train Starts,Till July 15

बढ़ती गर्मी के कारण अब पर्यटकों का रुख पहाड़ी इलाकों की तरफ हो रहा है। यही कारण है कि कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनों में पर्यटकों को सीटें नहीं मिल रही। इस कारण रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह ट्रेन 27 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलेगी। अंबाला मंडल के डी.आर.एम. दिनेश चंद शर्मा ने बताया कि मई से लेकर जुलाई तक इस रूट में काफी भीड़ होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

कालका रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 52459 सुबह 5.10 बजे चलेगी और सुबह 9.50 बजे शिमला पहुंचेगी। इसके साथ ट्रेन का स्टॉप बड़ोग में होगा। यह ट्रेन बड़ोग में सुबह 7.16 बजे पहुंचेगी। शिमला से गाड़ी संख्या 52460 शाम 5.25 बजे चलेगी और रात 10.05 बजे कालका पंहुचेगी। बड़ोग में ट्रेन शाम 7.51 बजे पहुंचेगी।

20 मई से जून तक ट्रेनों में सीटें नहीं :

कालका से शिमला जाने वाली तकरीबन सभी ट्रेनों में 20 मई से जून तक किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। इस कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों का कहना है कि समर सीजन में यात्रियों का रूझान शिमला की तरफ अधिक बढ़ जाता है।

विस्टाडोम कोच का भी आनंद ले सकते हैं पर्यटक :

रेलवे अधिकारियों का कहना है समर सीजन में पर्यटक विस्टाडोम कोच का भी आनंद ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार आई.आर.टी.सी.टी. ने रेलवे मुख्यालय को प्रोपोजल बनाकर भेजा है कि विस्टाडोम कोच का पैकेज बनाने का आदेश दिया जाए।

कम हो सकता है झरोखा का किराया :

रेलवे की ओर से झरोखा कोच के रेटों में भी कमी की जा सकती है। झरोखा कोच का किराया अधिक होने के कारण इसकी बुकिंग साल में काफी कम होती है। ऐसे में डी.आर.एम. ऑफिस की ओर से रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखा गया है कि इसके किराए में कमी की जाए। ताकि यह भी पयर्टकों के प्रयोग में आ सके। जानकारी के अनुसार झरोखा कोच का किराया तकरीबन 40 हजार रुपए के आसपास है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*