MS Dhoni

Msk Prasad Reveals The Reason Behind Dropping Ms Dhoni From Team India

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। धोनी को विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए शुक्रवार को घोषित टीम में शामिल नहीं किया गया है।

धोनी के टीम में शामिल न किए जाने पर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर खूब दिखा। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि धोनी को ‘आराम’ दिया गया है और भारत अब दूसरे विकेटकीपर की जगह भरने पर ध्यान दिया जा रहा है। भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीता था।

हालांकि, जब प्रसाद से यह पूछा गया कि क्या धोनी का टी-20 करियर खत्म हो गया है? प्रसाद ने कहा, ‘अभी नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘हम दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए अन्य विकेटकीपरों को परखना चाहते हैं।’

बता दें कि शुक्रवार देर शाम एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति घोषित टीम में शामिल दो विकेटकीपर हैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को जगह दी है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*