Panjab University

P.u. Full Time MBA Ranked 15th Ranked In Asia

पंजाब यूनिवर्सिटी को इस बार क्यूएस रैंकिंग में 291-300 की पायदान पर रखा गया है। पिछले साल यूनिवर्सिटी 301-350 की पायदान पर थी। देशभर से 78 विश्वविद्यालय रैंकिंग में जगह बना पाने में सफल रहे। पी.यू. के फुल टाइम एम.बी.ए. कोर्स को पहली बार रैकिंग दी गई है। इसे एशिया में 15वां स्थान मिला है। एम.बी.ए. के लिए ओवरआल रैंकिंग 51.5 रही।

विविधता के लिए 58 अंक दिए गए, जबकि इम्पलायबिलिटी के लिए 54.2 और एंटरपे्रन्योरशिप व एल्यूमनी आउटकम के लिए 44.2 प्वाइंट दिए गए। इन्वैस्ट मेंट में रिटर्न के लिए 44.7 तो लीडरशिफ थॉट के लिए 56.3 अंक दिए गए। पी.यू. प्रवक्ता रेणुका सलवान ने बताया कि आज जारी की गई रैंकिंग में पी.यू. के एकेडमिक रेपुटेशन, फैकल्टी स्टूडैंट्स रेशो, पेपर्स एंड साइटेशन्स पर फैकल्टी और इंटरनैशनल रिसर्च नेटवर्क आदि को शामिल किया गया था।

बता दें कि विश्वविद्यालयों की अपनी स्ट्रैंथ होती है। इसी के आधार पर विभिन्न क्राइटेरिया व मापदंडों को आधार बनाकर ही रैंकिंग दी जाती है। कुलपति प्रो. राज कुमार ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद पी.यू. ने अपनी पोजीशन में सुधार किया है। फैकल्टी मैंबर्स, रिसर्च स्कॉलर्स, छात्रों और स्टाफ बधाई का हकदार है।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*