chandigarh weather

Possibility Of Rain Or Thunderstorm Next 48 Hours

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिन मौसम खुश्क तथा आंशिक बादल छाए रहने के बाद क्षेत्र में कहीं कहीं बारिश अथवा बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन मौसम खुश्क रहेगा और उसके बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं।

हिसार तथा लुधियाना में आज कोहरा रहा तथा हल्के बादलों के कारण पारे में कुछ व़द्धि हुई। चंडीगढ, करनाल, लुधियाना, हलवारा बठिंडा का पारा क्रमश: 11 डिग्री, अंबाला 13 डिग्री, रोहतक 13 डिग्री, भिवानी 14 डिग्री, अमृतसर 12 डिग्री, पटियाला 10 डिग्री, आदमपुर 10 डिग्री, दिल्ली 12 डिग्री, श्रीनगर तीन डिग्री और जम्मू का पारा 13 डिग्री रहा।

जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर भी 13-14 नवंबर को हिमपात तथा बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में शिमला का पारा नौ डिग्री, मनाली एक डिग्री, उना नौ डिग्री, सोलन सात डिग्री, कल्पा एक डिग्री, कांगडा नौ डिग्री, नाहन नौ डिग्री, भुंतर एक डिग्री से कम, धर्मशाला नौ डिग्री, मंडी सात डिग्री और सुंदरनगर का पारा पांच डिग्री रहा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*