Sachin Tendulkar And Laxman

Sachin Tendulkar And Laxman Issued Notice By BCCI Ombudsman During IPL 2019

‘बर्थडे ब्वॉय’ सचिन तेंदुलकर को तगड़ा झटका, BCCI ने थमाया नोटिस, लक्ष्मण को भी लपेटा

बीसीसीआई के लोकपाल और नैतिक अधिकारी डी के जैन ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को बुधवार को इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी के मेंटोर के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य होने के कारण कथित हितों के टकराव के लिए नोटिस जारी किया

तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के और लक्ष्मण हैदराबाद के मेंटोर हैं। हितों के टकराव के आरोप का यह तीसरा मामला है। इनसे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कैब अध्यक्ष, सीएसी सदस्य और दिल्ली कैपिटल्स के सलहकार के तौर पर तीन भूमिका निभाने के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जैन के समक्ष सुनवाई के लिए पेश होना पड़ा था।

ये तीनों सीएसी का हिस्सा थे जिन्होंने जुलाई 2017 में सीनियर राष्ट्रीय कोच रवि शास्त्री का चयन किया था जो उनकी अंतिम बैठक थी। न्यायमूर्ति जैन ने नोटिस में तेंदुलकर और लक्ष्मण दोनों को 28 अप्रैल तक आरोपों का लिखित जवाब देने और साथ ही बीसीसीआई से भी जवाब देने को कहा है।

यह शिकायत मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता ने दायर की है। लोकपाल ने यह भी कहा कि जवाब देने में असफल होने के बाद उन्हें अपने विचार रखने का और कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को यह नोटिस उनके 46वें बर्थडे के दिन दिया गया है। गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के फैंस इस खबर से बिल्कुल खुश नहीं होंगे।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*