HARMOHAN DHAWAN

The People Of Chandigarh Wants Both Sorrow And Change Harmohan Dhawan

चंडीगढ़ की जनता दोनों से दुखी और चेंज चाहती है : हरमोहन धवन

चंडीगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने कहा कि कांग्रेस के पवन बंसल और भाजपा की किरण खेर, दोनों ने ही चंडीगढ़ की जनता के साथ विश्वासघात किया है। दोनों ने ही शहर के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए।

पहले पंद्रह साल बंसल और उसके बाद किरण खेर पांच साल सांसद रही लेकिन 20 वर्ष से शहर की जो बुनियादी समस्याएं थी, आज भी वो ज्यों की त्यों बनी हुई है। जनता दोनों से दुखी है और चेंज चाहती है। इसीलिए इस बार जनता मुझे ही जिताकर दिल्ली भेजेगी

कहते कुछ हैं और हकीकत कुछ और :

पंजाब केसरी से बातचीत में धवन ने कहा कि 20 वर्ष से शहर में नीड बेस्ड चेंज हाउसिंग बोर्ड की खड़ी है। आज वो सारा सैक्शन नाराज है। उसके बाद मुख्य मामला लीज होल्ड का था, लीज होल्ड से फ्री होल्ड, बंसल के समय भी यह मामला लटका रहा और खेर कहती तो है कि उन्होंने करवा दिया है।

लेकिन अब फीस 55 हो गई है। 24 घंटे बिजली पानी देने का वायदा किया था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ लोग पानी को तरस रहे हैं। ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की बात की थी लेकिन वो भी नहीं की गई।

चंडीगढ़ एकमात्र शहर, जहां खत्म कर दी पंचायतें :

पंचायतों की बात करें तो सारे देश में कहा जाता है कि पंचायती राज मजबूत करो, लेकिन चंडीगढ़ सिर्फ एक शहर ऐसा है। जहां की पंचायतों को खत्म कर दिया गया। इसके लिए भी यह दोनों नेता दोषी हैं। बंसल ने 9 गांव नगर निगम में मर्ज करवाए थे तो किरण ने 13 गांव करवा दिए।

फिर इन दोनों नेताओं ने वायदा किया था कि लाल डोरा के बाहर बने निर्माणों को ढहाने नहीं दिया जाएगा, लेकिन हाल ही में कैम्बवाला में फिर मकान ढहा दिए गए। स्ट्रीट वैंडर्स एक्ट का बुरा हाल कर दिया गया। स्ट्रीट वैंडर्स समाज का महत्वपूर्ण अंग है। सरकार उन्हें नौकरी देती नहीं। उन्हें बसाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई।

वैंडर्स को समस्या आएगी न लोगों से पार्किंग फीस ली जाएगी :

धवन ने कहा कि वे ऐसी योजना बनाएंगे जिससे वैंडर्स अपना काम करते रहेंगे और उससे न तो ग्राहक और न ही व्यापारियों को उनसे कोई समस्या आएगी। निगम ने बिना कोई योजना के उन्हें बिठा दिया। शहर में पार्किंग का बुरा हाल है।

हम ट्रेडर्स एसोसिएशन से बात कर करेंगे और पार्किंग उनके हवाले करेंगे जिससे पार्किंग फीस किसी से नहीं ली जाएगी और इसके रखरखाव का खर्चा भी ट्रेडर्स ही करेंगे। अभी ठेकेदारों को दी जाती है जो लोगो को लूटते है। शहर में पार्किंग के रेट पहले कभी इतने नहीं बढ़े थे जितने इस बार इन्होंने बढ़ा दिए थे। पहले 5 रुपए था फिर दस किए, उसके बाद 20 और अब फिर 10 रुपए किए गए। पार्किंग्स को ट्रेडर्स के हवाले किया जाना चाहिए।

शहर में मैट्रो आनी चाहिए :

मैट्रो पर धवन ने कहा कि शहर में मैट्रो आनी चाहिए। मैट्रो से शहर की ट्रैफिक कंजेशन खत्म होगी और शहर के आस-पास के क्षेत्रों से जो रोजाना लाखों वाहन शहर में आते हैं, उनसे शहर को निजात मिल सकेगी। लोग चेंज चाहते हैं लोगों दोनों से दुखी है।

पुराने सरकारी मकानों को ढहाकर बहुमंजिला इमारतें बनाई जानी चाहिए :

धवन ने कहा कि यदि वे चुनाव जीते तो उनकी प्राथमिकता रहेगी कि हैल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य हो। बजट अधिकतर इन दोनों पर ज्यादा रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर यहां भी हैल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में विकास किया जाएगा। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों के बराबर लाया जाएगा।

ऐसे ही हैल्थ सैक्शन में भी सुधार किया जाएगा और जैसे दिल्ली मैं लोगों को विभिन्न टैस्ट फ्री किए गए हैं, यहां भी लोगों के लिए फ्री मैडीकल टैस्ट करवाए जाएंगे। दवाइयों के दाम कम किए जाएंगे। डोर स्टेप पर मैडीकल सर्विस दी जाएगी।

शहर की मुख्य समस्या में डड्डूमाजरा का डंपिंग ग्राऊंड भी है, जहां पूरे शहर का कूड़ा फैंका जाता है मेरी प्राथमिकता रहेगी की जल्द से जल्द उसे वहां से शिफ्ट किया जाए। रोजगार पर धवन ने कहा कि जो बच्चा यहां जन्मा है उसे यहां नौकरी में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*