India vs Australia

Virat Kohli Says Drs Has Become Talking Point In Every Match

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों चौथे वन-डे में मिली 4 विकेट की शिकस्त के बाद डीआरएस पर सवाल खड़े किए हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि डीआरएस पर फैसला हैरानी भरा रहा और इसमें निरंतरता की कमी है।

इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत की गलतियों पर भी अपना गुस्सा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि मैच में स्टंप करने के मौके महत्वपूर्ण होते हैं और मैदान में खराब फील्डिंग के कारण अंतिम ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना सहनीय नहीं है।

कोहली ने मोहाली वन-डे के बाद कहा, ‘विकेट दोनों पारियों में अच्छा था, लेकिन पिछले दोनों मुकाबलों में ओस के कारण मुश्किल हुई। वैसे, यह कोई बहाना नहीं है। अंतिम ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। एश्टन टर्नर और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने उम्दा पारी खेली। उस्मान ख्वाजा ने भी पारी को संभाले रखा।’

पंत के स्टंपिंग के मौके पर चूकने के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘स्टंपिंग के मौके महत्वपूर्ण होते हैं। हम मैदान में जरा ढीले थे। डीआरएस पर फैसला हैरानीभरा था, लेकिन इसमें निरंतरता की कमी है। अब यह हर मैच में चर्चा का विषय बन गया है। यह परेशानीभरा बन सकता है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दो हैरानीभरे मुकाबले खेले, इससे निश्चित रूप से दुख होगा।’

ओस के कारण मुश्किल होने के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, ‘पिछले मैच में हमें बताया गया था कि यहां ओस होगी। वैसे, यह स्वीकार करना होगा कि उनकी टीम ने बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने सही जगह हिट किया और अपनी रणनीति का अच्छे से पालन किया। इसमें कोई शक नहीं है कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे।’

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*