गर्मी बढ़ते ही शहर में बिजली की खपत बढ़ गई
गर्मी बढ़ते ही शहर में बिजली की खपत बढ़ गई है। ओवरलोडिंग की वजह से शहरवासियों को मंगलवार भी बिजली कट से जूझना पड़ा। बिजली विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को शहर में बिजली की खपत ने पिछले छह साल का रिकार्ड तोड़ दिया। सोमवार को शहर में कुल 410 मेगावॉट बिजली की खपत दर्ज की गई।
वहीं, ओवरलोडिंग के कारण मंगलवार को कई सेक्टरों में औसतन पांच से छह घंटे बिजली कट रहा। सेक्टर-8, 19, 34, 27, धनास, मनीमाजरा और बुड़ैल में मंगलवार करीब 5 घंटे तक बिजली कट रहा। विभाग के अनुसार सोमवार को शहर में बिजली का ओवरलोड 410 मेगावॉट दर्ज किया गया। ओवरलोड की वजह से मंगलवार को कई जगह ट्रांसफार्मर खराब होने से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल रही।
कहां, कितनी देर बिजली गुल
सेक्टर- 8 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक
सेक्टर-34 में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक
सेक्टर-19 में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
सेक्टर-27 में देर रात 12.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक
दिन में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक
मनीमाजरा में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक