Chandigarh

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत चंडीगढ़ को मिले दो स्टेट अवार्ड

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत चंडीगढ़ को आज दिल्ली में 8 अवार्ड्स मिले। इन अवार्ड में से चंडीगढ़ को दो स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। चंडीगढ़ सोशल वैल्फेयर डिपार्टमैंट की डायरैक्टर नवजोत कौर चंडीगढ़ मौजूद रहीं। शेष इंडीविजुअल अवार्ड हैं।

नवजोत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये सिर्फ चंडीगढ़ प्रशासन की नहीं बल्कि पोषण अभियान को सफल बनाने में इससे कड़ी के रूप में जुड़े सभी लोगों की मेहनत और कोशिश लगी है। तभी जाकर यह संभव हो पाया है। चंडीगढ़ में पोषण माह के तहत स्कूल से लेकर कॉलेजों, आंगनबाड़ियों और तो और घरों में जा जाकर भी लोगों को जाकर जागरूक किया गया।

इसमें बच्चे के जन्म से पूर्व देखभाल एनीमिया, बच्चे की वृद्धि की निगरानी, बच्चियों की शिक्षा, भोजन, विवाह के समय सही आयु, साफ-सफाई और स्वच्छता और खानपान की आदतों को थीम के तौर पर लिया गया था।

नवजोत कौर ने बताया कि उन्हें जिन दो स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है, उनमें से एक अवार्ड उन्हें पोषण माह अभियान के चलते बेहतर सोशल मीडिया कैंपेन के लिए किया जा रहा है। वहीं दूसरा स्टेट अवार्ड सभी थीम पर अधिक से अधिक प्रचार और प्रसार के लिए किया जा रहा है।

इन्हें मिला अवार्ड
नाम पोस्ट
तारा देवी आंगनबाड़ी वर्कर
सीमा टंडन आशा वर्कर
कुलदीप कौर ए.एन.एम.
सिदेश डोगरा एल.एस.
सर्वजीत कौर ए.एन.एम.
डा. जागृति बहुगुणा मैडिकल ऑफिसर

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*