Skating Stadiums

Skating Stadiums Will Soon Be Available In The City

सैक्टर-23 स्थित गर्वनमैंट स्टेडियम में बनने वाला स्केटिंग स्टेडियम संगरूर पुलिस लाइन में स्थित स्केटिंग स्टेडियम की तर्ज पर बनेगा। यह बात खुलासा खेल सचिव जतिंद्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि संगरूर पुलिस लाइन में स्थित स्केटिंग स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।

इसी स्केटिंग रिंक की तर्ज पर चंडीगढ़ में स्टेकिंग रिंक बनेगा। अभी पिछले महीने उन्होंने स्पोर्ट्स डायरैक्टर तेजदीप सैनी और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर संगरूर पुलिस स्केटिंग स्टेडियम का दौरा किया था। अधिकारियों की ओर से स्केटिंग रिंग को पास किया गया है। इस संबंधी प्रैजेंटेशन भी प्रशासक को दे चुके हैं। उम्मीद हैं कि स्केटिंग बनाने का कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा।

स्केटिंग ट्रैक भी बनेगा, 500 चेयर भी लगेंगी :

सैक्टर-23 स्थित गर्वनमैंट स्टेडियम में बनने वाला स्केटिंग स्टेडियम में 200 मीटर की स्केटिंग फील्ड बनेगा। स्टेडियम में स्केटिंग ट्रैक भी बनेगा। इसके अलावा 500 चेयर भी लगेंगी। मैच के दौरान लोग स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं। खेल विभाग की ओर से सैक्टर-10 स्केटिंग रिंग में तैयार किए स्केटिंग रिंग में दर्शकों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं की गई थी।

इंटरनैशनल लेवल की सुविधाओं से लेस होगा स्टेडियम :

उन्होंने कहा कि संगरूर की पुलिस लाइन में पुलिस स्केटिंग स्टेडियम इंटरनैशनल स्तर का बना है। स्टेडियम में किस तरह की सुविधाएं हैं, इसका कैसा ढांचा है। इसी को देखने के लिए हम संगरूर गए थे। चंडीगढ़ स्टेडियम भी उसी तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें कई और फीचर्स भी जोड़ी जाएंगी। स्पोर्ट्स डिपार्टमैंट शहर में बनने वाली हर इमारत का निर्माण इसी लिहाज से करेगा।

बता दें कि खेल विभाग की ओर से करीब 4 साल पहले सैक्टर-10 में स्केटिंग रिंग बनाया था। इस पर 11 लाख खर्च हुए थे। लेकिन यह रिंग खिलाडिय़ों के लिए एक दिन भी प्रयोग नहीं हो सका। अब अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि जी.एम.एस.एस.एस.-23 में नया स्केटिंग रिंग बनने के बाद इस रिंग को डिस्ट्रोय कर दिया जाएगा। अब सवाल है कि इस नुक्सान का जिम्मेदार कौन होगा। क्योंकि इस मैदान को बनाने के लिए भी चंडीगढ़ टीम मुबंई में बने स्केटिंग रिंग को देखने के लिए गई थी। ऐसे में अधिकारियों की ओर से यह गलती कैसे हो गई।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*