Vendors Of Sector 17 19 And 22 To Be Found In Sector 15

चंडीगढ़(राय): टाऊन वैंडिंग कमेटी (टी.वी.सी.) की वीरवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें दूसरे फेज के ड्रॉ के लिए तारीख भी तय कर दी गई है। दूसरे फेज का ड्रॉ 5 जनवरी से शुरू होगा। सैक्टर-17 के 220 वैंडरों का ड्रॉ 5 जनवरी को होगा। इन वैंडरों को सैक्टर-15 के वैंडिंग जोन में बैठाए जाने के लिए साइट का निर्धारण ड्रॉ के माध्यम से होगा। बैठक की अध्यक्षता टी.वी.सी. के चेयरमैन और निगम कमिश्नर के.के. यादव ने की।

ड्रॉ के माध्यम से अलॉट की जाएगी साइट

टी.वी.सी. की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि सैक्टर-22 में नॉन ई.एस.पी. के तहत 660 रजिस्टर्ड वैंडर हैं। इनमें से 107 वैंडर को गत दिनों हुए ड्रॉ में साइट अलॉट की जा चुकी है। बाकी 553 वैंडर्स को सैक्टर-15 में साइट देने के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।

इन वैंडरों को भी दूसरे सैक्टरों में बिठाया जाएगा

सैक्टर-38 डी.एम.सी. में 27 वैंडर्स को सैक्टर-38 में, सैक्टर-40 के बकाया 25 वैंडर्स को सैक्टर-39 में 17 के 220 वैंडर्स को सैक्टर-15 में, सैक्टर-19 के 169 बकाया वैंडर्स को सैक्टर-15 में, सैक्टर-32 के 21 वैंडर्स को आई.टी. पार्क में पार्ट दो के पहले और दूसरे चरण के ड्रॉ में साइट अलॉट की जाएगी। पार्ट दो के तीसरे चरण के ड्रा में सैक्टर-1 से लेकर 14 सैक्टर तक करीब 95 वैंडर्स को सैक्टर-7 में जगह अलॉट की जाएगी।

सर्टीफिकेट हो रहे तैयार

लाभान्वित वैंडर्स को साइट अलॉट करने का सर्टीफिकेट एस.पी.आई.सी. द्वारा तैयार किया जा रहा है, लेकिन अभी कुछ समय लगने की संभावना है। इसलिए टी.वी.सी. ने बैठक में फैसला किया कि उन वैंडर्स को प्रोविजनल प्रमाण पत्र निगम की ओर से दिया जाएगा। जैसे ही एस.पी.आई.सी. की ओर से सर्टिफिकेट छपकर प्राप्त होंगे, वह उन वैंडर्स को देकर प्रोविजनल प्रमाण पत्र वापस ले लिया जाएगा।

प्रमाण पत्र से छेड़छाड़ पर 50 हजार रुपए जुर्माना और केस दर्ज होगा

टाऊन वैंडिंग कमेटी में यह भी फैसला लिया गया कि यदि कोई वैंडर इन प्रमाण पत्रों में किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ या हेराफेरी और बदलाव करता है तो उनके विरुद्ध पुलिस स्टेशन में पर्चा दर्ज करवाया जाएगा और साथ ही 50 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

यहां भी बैठेंगे वैंडर

खुड्डा लाहौरा में केवल दो वैंडर हैं, इन्हें सैक्टर-15 में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा सैक्टर-25 के 28 वैंडर्स को सैक्टर-15 में, सैक्टर-37 के 63 वैंडर्स को सैक्टर-39 में, सैक्टर-38वैस्ट के 14 वैंडर को 38 में, बडहेड़ी के दो वैंडर्स को 38 में, सैक्टर-55 के पांच वैंडर्स को 33 में, पलसोरा के तीन वैंडर्स को 53 में, सैक्टर-43 के 52 वैंडर्स को 48 में, कजहेड़ी के सात वैंडर्स को 38 में, सैक्टर-34 के 42 वैंडर्स को 33 में, सैक्टर-20 के 25 वैंडर्स को सैक्टर-23 में, सैक्टर-27 के 14 वैंडर्स को सैक्टर-30 में, सैक्टर-26 के 54 वैंडर्स के अलावा रामदरबार के 52, हल्लोमाजरा के चार, मौलीजागरां के चार, फैदां के दो, मौलीजागरां के 72, विकास नगर के 24, न्यू इंदिरा कालोनी के 65, मोटर मार्कीट मनीमाजरा के 56 वैंडरों को आई.टी. पार्क में बने वैंडर जोन में बैठाया जाएगा।

31 जनवरी तक किया लाइसैंस फीस जमा करवाने का समय

टी.वी.सी. की बैठक में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि जिन वैंडर्स ने अभी तक अपनी लाइसैंस फीस जमा नहीं करवाई है वह 31 जनवरी तक अपनी बकाया लाइसैंस फीस जमा करवा देते हैं तो उनको भी अगले ड्रॉ में शामिल कर लिया जाएगा और वैंडिंग जोन में साइट अलॉट कर दिया जाएगा।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*