डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुराचार के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुराचार के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुराचार के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुराचार के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने से भड़की हिंसा और उत्पात के बाद हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू ने एक प्रेस काफ्रेंस कर प्रदेश के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि पंचकूला अब पूरी तरह से शांत है। उन्होने कहा कि राम रहीम को अंबाला जेल लेकर जाना बहुत कठिन था क्योंकि काफी समर्थक रास्तों पर बैठे हुए थे। डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि राम रहीम फिलहाल रोहतक के सुनरियां जेल में हैं। राम रहीम को शाम करीब 5.30 बजे हेलीकाप्टर से रोहतक लाया गया।
बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उत्तर भारत हिंसा की आग में जल उठा। डेरा समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जमकर उपद्रव मचाते हुए सौ से ज्यादा वाहनों और सरकारी भवनों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक दर्जन से अधिक पंचकूला में ही हिंसा का शिकार हुए, दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*